अदनान सामी ने खोला बॉलीवुड का राज, बोले- फ्री परफॉरमेंस के बदले मिलता है अवॉर्ड
बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म और पक्षपात जैसे कई अंदरूनी मुद्दों पर बहस चल रही है। इसे लेकर पूरी इंडस्ट्री दो खेमों में बंट चुकी है। कुछ लोग नेपोटिज्म का बचाव करने में लगे हैं तो कई लोग इसकी वजह से होने वाली परेशानियों का जिक्र कर रहे हैं। अब सिंगर अदनाम सामी ने एक और मुद्दा उठा दिया है। दरअसल, उन्होंने खुलासा किया है कि किस तरह से अवॉर्ड शोज में अवॉर्ड खरीदे और बेचे जाते हैं।
शेखर कपूर के ट्वीट से शुरू हुआ मामला
दरअसल, फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड फिल्म अवॉर्ड्स क्रिएटिविटी की सराहना नहीं, बल्कि एक समझौता है। क्या आप स्टेज पर डांस करेंगे अगर हम मैं आपको अवॉर्ड दूं तो?' इसके बाद अदनान ने अपना अनुभव शेयर किया।
फ्री परफॉर्मेंस के बदले ऑफर किया था अवॉर्ड
अदनान ने शेखर कपूर के एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'बिल्कुल सही! मैंने भी एक बार ऐसे 'समझौते' का सामना किया था। जब उन लोगों ने मुझे ऑफर दिया कि मैं उनके लिए फ्री में परफॉर्म करूं और वह मुझे इसके बदले अवॉर्ड दे देंगे। मैंने उन्हें दफा होने के लिए कहा। मैं कभी अवॉर्ड नहीं खरीदूंगा।' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी गरिमा और आत्म-सम्मान ही वह चीज है जिसे मैं कब्र तक लेकर जाऊंगा, और कुछ नहीं।'
देखिए अदनान और शेखर का ट्वीट
रणवीर शौरी ने भी किया था कटाक्ष
गौरतलब है कि पिछले ही महीने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने एक अपने ट्वीट में एक अवॉर्ड फंक्शन का जिक्र करते हुए लिखा था कि कैसे एक इवेंट को स्टार किड्स होस्ट कर रहे थे और थोड़ी ही देर में उन्हीं के माता-पिता को अवॉर्ड भी मिल जाता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा, 'कितना शानदार इत्तेफाक था ये।' रणवीर शौरी ने लिखा था कि यह एक सही कोडक फैमिली मोमेंट था।
अभय देओल ने भी निकाला था अवॉर्ड फंक्शन्स पर गुस्सा
शौरी के अलावा अभिनेता अभय देओल भी इंडस्ट्री में चल रहे लॉबी कल्चर पर बात कर चुके हैं। उन्होंने भी पिछले ही महीने लिखा था कि अवॉर्ड फंक्शन्स में फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की नॉमिनेशन में उन्हें और फरहान अख्तर को सपोर्टिंग किरदार के तौर पर नॉमिनेट किया गया जबकि ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ को फिल्म के लीड एक्टर दिखा दिए। अभय का कहना है कि इसी कारण उन्होंने अब अवॉर्ड शोज में जाना ही छोड़ दिया।