अदनान सामी ने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट किए डिलीट, वीडियो शेयर कर लिखा 'अलविदा'
मशहूर गायक अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। अब अदनान ने अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, जिससे उनके फैंस दुविधा में पड़ गए हैं। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए 'अलविदा' लिखा है। अदनान ने पोस्ट डिलीट करने के पीछे कोई वजह नहीं बताई है।
अदनान के पोस्ट पर फैंस व्यक्त कर रहे हैं प्रतिक्रियाएं
अदनान के पोस्ट पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि उन्होंने अपने सभी पोस्ट डिलीट क्यों किए। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'क्या हुआ सर? मुझे लगता है कि यह एक नई शुरुआत है! आपका नया गाना या कुछ और?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है कि यह कुछ नया करने का प्रोमो है।' एक सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी की, 'प्लीज सर, ऐसा कुछ ना करें।'
यहां देखिए अदनान का इंस्टाग्राम पोस्ट
2019 में अदनान का ट्विटर अकाउंट हो गया था हैक
अदनान के इस पोस्ट के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या उन्होंने इंस्टाग्राम से दूरी बनाने का फैसला किया है? इन अटकलों पर अदनान ही ठोस जवाब दे पाएंगे। 2019 में गायक अदनान का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। हैकर्स ने अदनान के अकाउंट पर उनकी प्रोफाइल तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। अदनान के बायो में लव पाकिस्तान के साथ तुर्की के झंडे की इमोजी लगा दी गई थी।
अदनान के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को किया हैरान
अदनान ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरत में डाल दिया था। कुछ साल पहले अदनान 220 किलो के हुआ करते थे। बढ़े हुए वजन के कारण उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होती थी। सर्जरी और वर्कआउट की मदद से उन्होंने अपनी शारीरिक संरचना में बदलाव लाया। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अपना वजन घटाकर 75 किलो कर लिया है। उनके फिट और स्लिम बॉडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं।
इन गानों ने अदनान को दिलाई शोहरत
गायिकी में अदनान ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके गाने 'लिफ्ट करा दे' और 'भीगी-भीगी रातों में' को लोग आज भी गुनगुनाते हैं। 'तू सिर्फ मेरा महबूब', 'ऐ उड़ी उड़ी', 'तेरा चेहरा', 'दिल क्या करे' और 'नूर-ए-खुदा' जैसे लोकप्रिय गाने गाकर उन्होंने इंडस्ट्री में एक लकीर खींच दी है। उन्होंने 2015 में हिंदी फिल्म के लिए अपना आखिरी गाना रिकॉर्ड किया था। यह सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' का हिट गाना 'भर दो झोली मेरी' था।
न्यूजबाइट्स प्लस
अदनान मूलरूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से वह भारत में रह रहे हैं। उन्होंने भारतीय नागरिकता देने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया था। आखिरकार उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली।