Page Loader
अमिताभ के बाद अदनान सामी का ट्विटर हैक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाई, लिखा- लव पाकिस्तान

अमिताभ के बाद अदनान सामी का ट्विटर हैक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाई, लिखा- लव पाकिस्तान

Jun 11, 2019
05:52 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद मंगलवार को गायक अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कथित रूप से तुर्की के हैकर ग्रुप अयिल्डिज टीम ने अकाउंट हैक करने का दावा किया है। हैकर्स ने अदनान के अकाउंट पर उनकी फ्रोफाइल तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी है। यही नहीं, हैकर्स द्वारा अदनान के बायो को भी बदल दिया गया है। अकाउंट से हैकर्स द्वारा कुछ ट्वीट भी किए गए हैं।

हैकर

हैकर्स ने अदनान के बायो में लिखा 'लव पाकिस्तान'

अदनान के बायो में लव पाकिस्तान के साथ-साथ तुर्की के झंडे की इमोजी भी लगा दी गई है। इसके साथ हैकरों ने अदनान के ट्विटर अकाउंट का कवर फोटो भी बदल दिया है। अकाउंट हैक करने के बाद अदनान के अकाउंट से कई सारे ट्वीट भी किए गए हैं। अकाउंट हैक करने के बाद पहला ट्वीट मंगलवार को शाम 4.43 पर किया गया है। बता दें कि इसी ग्रुप ने बिग बी का भी अकाउंट हैक किया था।

सोशल मीडिया

अदनान के अकाउंस से किए जा रहे कई सारे ट्वीट

अदनान के अकाउंट से लगातार हैकरों द्वारा कई सारे ट्वीट किए जा रहे हैं। सबसे पहले ट्वीट कर लिखा गया, 'हम अपने भाई देश पाकिस्तान का दौरा करना चाहेंगे और वहां के माननीय प्रधानमंत्री के साथ एक कप चाय पीना चाहेंगे। आपके देश का दौरा करके अपने भाइयों से मिलने का यह एक शानदार अवसर होगा।' इस ट्वीट में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को टैग भी किया गया है।

डाटा

धमकी भरे अंदाज में हैकर्स ने किया ट्वीट

हैकर्स द्वारा एक और ट्वीट किया गया। इस ट्वी़ट में लिखा है, 'जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान को धोखा देने की हिम्मत करता है, वह जानता है कि उसे पाकिस्तान पीएम की तस्वीर और पाकिस्तान का झंडा प्रोफाइल के रूप में देखना होगा।'

मैसेज

बिग के अकाउंट से भी इस ग्रुप ने किए थे आपत्तिजनक ट्वीट

माना जा रहा है कि इस हैकर ग्रुप ने भारत में सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसा मेसेज भेजा है। इससे पहले भी बिग बी के अकाउंट को हैक कर इस ग्रुप ने आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे। एक ट्वीट में हैकर्स ने लिखा था, 'रमजान के महीने में उपवास करने वाले मुसलमानों पर बेरहमी से हमला करने वाला भारतीय राज्य इस उम्र में उम्माह मुहम्मद पर हमला कर रहा है। अब्दुल हामिद द्वारा भारतीय मुसलमानों को हमें सौंपा गया है।'

तहलका

बिग बी से पहले इन अकाउंट्स को कर चुका है हैक

बता दें कि बिग बी से पहले भी यह कई अकाउंट हैक कर चुका है। इसने साल 2014 में यूएन की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया था। इसी साल इस ग्रुप ने इजरायल के बेहद खुफिया डिफेंस सिस्टम को भी हैक कर पुरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। इसके अलावा यही ग्रुप इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर, अनुपम खेर सहित कई और एक्टर्स का ट्विटर अकाउंट हैक कर चुका है।

डाटा

अब क्या होगा आगे?

ऐसे में जहां अभी बिग बी के अकाउंट हैक के मामले में साइबर यूनिट कार्रवाई कर ही रही है। वैसे में देखना होगा कि अदनान के मामले में आगे क्या होता है और उनका अकाउंट नार्मल कब होता है!