
अदनान सामी पर भाई जुनैद ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पैसों के लिए ली भारतीय नागरिकता
क्या है खबर?
अदनान सामी अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में अदनान के भाई जुनैद सामी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
जुनैद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अदनान के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अदनान के पास फर्जी डिग्री है और वो जेल जा चुके हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अदनान पर पैसों के लिए भारतीय नागरिकता लेने की बात कही है।
बयान
इंग्लैंड में नहीं हुआ अदनान का जन्म- जुनैद
जुनैद ने पोस्ट लिखकर अदनान पर निशाना साधा, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया।
उन्होंने लिखा, 'अदनान का जन्म 15 अगस्त, 1969 को रावलपिंडी में हुआ था और मेरा जन्म भी 1973 में उसी अस्पताल में हुआ। उनका यह कहना कि वह इंग्लैंड या किसी अन्य जगह पैदा हुए सब झूठ है।'
उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड में O लेवल में फेल होने के बाद उन्होंने लाहौर से डिग्री प्राप्त की। उन्होंने अपना A लेवल अबू धाबी से प्राइवेट किया।'
विस्तार
जुनैद ने लगाया करियर में साथ न देने का आरोप
जुनैद ने आगे लिखा, 'अदनान संगीत में मेरी मदद कर सकते थे। वह जानते हैं कि मुझमें प्रतिभा है और मैं गा सकता हूं। कई लोगों ने मुझसे कहा कि मेरी आवाज उनसे बेहतर है, लेकिन उन्होंने कभी परवाह नहीं की और स्वार्थी बने रहे।'
उन्होंने लिखा, 'अदनान ने मुझे भारत में लॉन्च नहीं किया। क्या उन्हें डर था कि मैं उनसे आगे निकल सकता हूं? अब मैं घर पर कुछ नहीं कर रहा हूं। अदनान इसका मुख्य कारण है।'
आरोप
भारत में मिल रहे थे पाकिस्तान से ज्यादा पैसे- जुनैद
जुनैद ने यह भी आरोप लगाया कि अदनान सामी ने भारतीय नागरिकता इसलिए ली क्योंकि भारत उन्हें पाकिस्तान से अच्छा पैसा मिल रहा था।
उन्होंने यह भी कहा कि अदनान ने उनकी मां के भारतीय होने के बारे में झूठ बोला है।
जुनैद ने मुताबिक, अदनान एक छापेमारी के दौरान कनाडा में जेल भी जा चुके हैं।
इसके अलावा भी उन्होने कई आरोप लगाए हैं, लेकिन अदनान की ओर से इन पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
आरोप
निजी जिंदगी को लेकर भी किए खुलासे
जुनैद ने भाई अदनान की निजी जिंदगी को लेकर भी कई सारे बातें लिखी हैं।
उन्होंने दावा किया कि अदनान ने दूसरी पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे।
उन्होंने लिखा, 'मैं ऐसा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी नहीं करूंगा। अदनान ने अपनी दूसरी पत्नी के 2007-8 के आसपास आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे। इन वीडियो को उसने अदालत में सौंपकर कहा था कि उनकी पत्नी के प्रेमी ने इन वीडियो को बनाया था, जो झूठ था।'
विस्तार
2016 में अदनान को मिली थी भारतीय नागरिकता
अदनान ने 2016 में पाकिस्तान की नागरिकता को छोड़कर भारत की नागरिकता अपनाई थी, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था।
ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान अदनान ने कहा था कि लोग बिना सोचे समझे कुछ भी कह देते हैं। भारत की नागरिकता लेने उनके लिए आसान नहीं था।
उन्होंने बताया था कि दो बार उनके आवेदन को खारिज कर दिया गया था और नागरिकता लेने में उन्हें 18 साल का समय लगा था।
वर्कफ्रंट
ये हैं अदनान के मशहूर गाने
अदनान ने कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी, जिनमें 'तेरा चेहरा', 'भर दो झोली मेरी', 'कभी तो नजर मिलाओ', 'तेरे बिना', 'बरसात' सहित कई गाने शामिल हैं। उनके गाने 'लिफ्ट करादे' ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई थी।
अदनान का वजन कभी 200 किलो से भी ज्यादा हो गया था। उस दौरान डॉक्टर ने कहा था कि उनके पास 6 महीने ही बचे हैं। ऐसे में उन्होंने खूब मेहनत की और 75 किलो वजन करके सबको हैरान कर दिया था।