इंडस्ट्री में 'म्यूजिक माफिया' को लेकर एकजुट हुए अदनान, अलिशा और मोनाली, कही ये बातें
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। एक के बाद एक कई हस्तियां बॉलीवुड में फैले काले सच से प्रदा उठा रही हैं। हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव का खुलासा किया था। अब सिंगर अदनान सामी, अलिशा चिनॉय और मोनाली ठाकुर ने भी इस मुद्दे को बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं।
'इनकी बात मानो या बाहर निकलो'
अदनान ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, 'भारतीय फिल्म और संगीत इंडस्ट्री को एक गंभीर बदलाव की जरूरत है। खासकर, संगीत, नए गायक, दिग्गज गायक, म्यूजिक कंपोजर और म्यूजिक प्रोड्यूसर के लिए, जिन्हें अंतिम छोर तक प्रताड़िता किया जा रहा है।' उन्होंने आगे लिखा, 'इनकी बातें मानो या फिर बाहर निकल जाओ। क्यों रचनात्मकता को ऐसे लोग नियंत्रित कर रहे हैं, जिन्हें इसकी समझ ही नहीं है और वे लोग भगवान बने हुए हैं?'
नए और दिग्गज कलाकारों को सांस लेने दें
अदनान ने आगे लिखा, 'हम 130 करोड़ लोगों का देश हैं भारत। लेकिन मिलता क्या है, रीमेक और रीमिक्स? भगवान के लिए, इसे बंद कीजिए। नए और दिग्गज कलाकारों को सांस लेने दीजिए, जो अपने संगीत और सिनेमा में रचनात्मकता दिखाते हैं।' उन्होंने लिखा, 'क्या आपके पास फिल्म और संगीत के ऐसे माफिया हैं जिन्होंने गुरूर में खुद को भगवान बना रखा है? क्या तुमने इतिहास से कुछ नहीं सीखा कला और रचनात्मकता को कभी नियंत्रित नहीं करना चाहिए?'
अब बहुत हो गया बर्दाशत- अदनान
अदनान ने कहा, 'अब बहुत हुआ। आगे बढ़ो। बदलाव हो रहा है। यह आपका दरवाजा खटखटा रहा है। तैयार हो या नहीं, ये आ रहा है, संभाल लो खुद को।' उन्होंने लिखा, 'अब्राहम लिंकन ने कहा है कि आप कुछ वक्त तक कुछ लोगों को ही वेबकूफ बना सकते हैं आज हमेशा हर किसी को बेवकूफ नहीं बना पाएंगे।' अब अदनान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
देखिए अदनान सामी का पोस्ट
अलिशा चिनॉय से भी भेदभाव पर उठाई आवाज
अदनान के अलावा सिंगर अलिशा चिनॉय ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह एक जहरीली इंडस्ट्री है। उन्होंने लिखा, 'फिल्म और म्यूजिक माफिया डर और ताकत से आपको नियंत्रित करते हैं। यहां के लोग निष्पक्ष व्यवहार नहीं करते। बहुत भेदभाव से लोग आपके साथ काम करते हैं और फिर दिखाते हैं कि वह आप पर अहसान कर रहे हैं।' अलिशा ने कहा कि उन कलाकारों का सम्मान करना सीखों जो आपका पेट भरते हैं।
अलिशा चिनॉय ने भी उठाया मुद्दा
मोनाली ठाकुर ने कहा- इंडस्ट्री का हर शख्स गैगस्टर
मोनाली ने भी सोनू निगम का समर्थन करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री के हालात बहुत खराब हैं। यहां लोग आपके काम का बकाया भी नहीं देते। जब आप अपनी इनकम का 50-80 प्रतिशत देते हैं, तब जाकर आपको काम मिलता है। उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री का हर एक शख्स गैंगस्टर है और आपको लूट रहा है। अपनी कमाई को लेकर मोनाली ने बताया कि सिर्फ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने पर ही पैसे मिलते हैं।
सोनू निगम ने किया था म्यूजिक माफिया का खुलासा
गौरतलब है कि इससे पहले सोनू निगम ने कुछ दिन पहले ही अपने एक वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री को सिर्फ दो लोग ही चला रहे हैं। यहां ऐसे माफिया है जो उभरते कलाकारों को आगे नहीं आने देते। इन्हीं लोगों के हाथों में यह ताकत है कि कौन गाना गाएगा और कौन नहीं गाएगा। सोनू ने अपने एक अन्य वीडियो में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को भी फटकार लगाई थी।