
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की राहें हुईं जुदा, दोस्त ने लगाई ब्रेकअप पर मोहर
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के इश्क के चर्चे काफी लंबे समय से बॉलीवुड गलियारों में चल रहे हैं।
कुछ समय पहले से सभी कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। हालांकि, अभिनेता या अभिनेत्री में से किसी ने भी इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं दी।
हालांकि, अब दावा किया जा रहा है कि उनके ब्रेकअप की अफवाहें सच हैं।
उनके करीबी दाेस्त ने इसकी पुष्टि कर दी है।
ब्रेकअप
हुआ आदित्य और अनन्या का ब्रेकअप
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 1 महीने पहले अनन्या और आदित्य का ब्रेकअप हो गया था।
दोनों कलाकारों के एक करीबी दोस्त ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, "लगभग एक महीने पहले उनका ब्रेकअप हो गया। उनका रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था और ब्रेकअप से हम सभी को सदमा लगा है। अनन्या फिलहाल इस ब्रेकअप से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। आदित्य भी स्थिति से परिपक्वता से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
पोस्ट
अनन्या के पोस्ट ने बढ़ाई थी हलचल
बता दें, अनन्या और आदित्य लगभग 2 साल तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे हैं, लेकिन पिछले महीने अनन्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसके बाद उनके ब्रेकअप की अफवाहें फैलने लगी थीं।
पोस्ट में अनन्या जिंदगी में सबक और रिश्ते के बारे में विचार रखे थे। उन्होंने लिखा था, ' अगर यह तुम्हारे लिए है तो तुम्हारे पास वापस जरूर आएगा। अगर यह सबक सिखाने के लिए था तो आप केवल इससे सीख सकते हैं।"
संकेत
...जब अनन्या ने किया था अपने रिश्ते की ओर इशारा
अनन्या-आदित्य के रिश्ते की चर्चा पिछले साल शुरू हुई थी। दरअसल, अनन्या 'कॉफी विद करण 7' में गई थीं।
इसमें उन्होंने करण जौहर को संकेत दिया था कि वह और आदित्य रिश्ते में हैं। इसके बाद दोनों को साथ रैंप वॉक करने से लेकर कई बार छुट्टियों पर भी जाते हुए देखा गया था।
हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है थी, लेकिन उनकी बातों से साफ झलकता था कि उनके बीच क्या पक रहा है।
आगामी प्रोजेक्ट
अनन्या वेब सीरीज तो आदित्य इस फिल्म में आएंगे नजर
अनन्या को आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था। इसके बाद ही दर्शक उनके आगामी प्रोजेक्ट पर नजरें गड़ाए हुए हैं। अभिनेत्री जल्द ही वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आएंगी। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
उधर आदित्य पिछली बार वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' में दिखे थे। अब वह अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखेंगे, जिसमें पहली बार उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी।