'थाडम' की हिन्दी रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिप्लेस करेंगे आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हैं। काफी समय से 'थाडम' की हिन्दी रीमेक को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा चर्चा में थे। अब खबर सामने आ रही है कि 'थाडम' की हिन्दी रीमेक में आदित्य सिद्धार्थ को रिप्लेस कर सकते हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में सिद्धार्थ और मृणाल ठाकुर को लिया गया था, लेकिन किसी कारण से सिद्धार्थ अब इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल की गई थी।
पहली बार फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे आदित्य
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'थाडम' की हिन्दी रीमेक में सिद्धार्थ की जगह आदित्य को लिया जा सकता है। एक सूत्र ने बताया, "आदित्य को फिल्म में लीड किरदार निभाने के लिए चुन लिया गया है। यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें अभिनेता आदित्य डबल रोल में दिखने वाले हैं। यह आदित्य की किसी फिल्म में पहली डबल रोल होगी। जब से सिद्धार्थ फिल्म से बाहर हुए थे, फिल्म के लिए लीड एक्टर की तलाश की जा रही थी।"
मृणाल फिल्म का हिस्सा बनी रहेंगी- सूत्र
मेकर्स को एक एक्शन हीरो की तलाश थी, जो शायद अब पूरी हो गई है। सूत्र ने आगे बताया कि आदित्य के अलावा मृणाल इस फिल्म का हिस्सा बनी रहेंगी। इस फिल्म का निर्देशन वर्धन केतकर ने किया है। इसका निर्माण भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा किया जा रहा है। यह साल 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म 'थाडम' की हिन्दी रीमेक होगी। इसमें अरुण विजय, तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप अहम भूमिकाओं में दिखे थे।
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होगी फिल्म
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होगी, जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। खबरों की मानें तो यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित होगी। फिल्म में मृणाल पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिख सकती हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगे सिद्धार्थ और आदित्य
सिद्धार्थ को फिल्म 'शेरशाह' में देखा जा सकता है। 'शेरशाह' कारगिल युद्ध के हीरो रहे कैप्टन 'विक्रम बत्रा' के जीवन को केंद्र में रख कर बनाई जा रही है। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी दिखने वाली हैं। सिद्धार्थ अजय देवगन अभिनीत 'थैंक गॉड' में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। वहीं, आदित्य को मोहित सूरी की 'मंगल 2' में देखा जाएगा। इसके अलावा वह कपिल वर्मा की फिल्म 'ओम: द बैटल वीथिन' में दिखेंगे।