टीवी से ब्रेक लेने जा रहे हैं आदित्य नारायण, बताई ऐसा करने की वजह
मशहूर सिंगर और 'इंडियन आइडल 11' को होस्ट कर चुके आदित्य नारायण ने न सिर्फ अपनी आवाज का जादू दर्शकों पर चलाया है, बल्कि वह कई रियलिटी टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं। आदित्य ने अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को खूब हंसाया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए कहा है कि वह अब कुछ समय के लिए उन्होंने टीवी से ब्रेक लेेने का फैसला कर लिया है।
इंस्टाग्राम के जरिए दी फैंस को जानकारी
आदित्य ने इस बात की जानकारी अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इस दौरान अपने उन 9 शोज का भी जिक्र है, जिनका वह लगातार हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने इस अनुभव को बेहद शानदार बताया है। आदित्य ने कहा कि वह 350 से भी ज्यादा एपिसोड्स कर चुके हैं। जिसके लिए उन्होंने 3,500 घंटों तक कड़ी मेहनत की। साथ ही अपनी सिंगिंग, जिम और कई मीटिंग्स का भी ध्यान रखा।
इस कारण आदित्य ने लिया टीवी से ब्रेक
आदित्य ने पोस्ट में लिखा, 'मेरी जिंदगी का मक्सद हमेशा से ही गाने बनाना है। उतना ही प्यार मैं टीवी से भी करता हूं। लेकिन बहुत से टीवी शोज में काम करने की वजह से मुझे अपनी सिंगिंग के लिए उतना वक्त नहीं मिल पा रहा जितना मैं इसे देना चाहता हूं। तो मैं सिर्फ छह महीनों के लिए ही टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह रहा हूं, ताकि इस दौरान मैं अपनी डेब्यू म्यूजिक अलबम पर काम कर सकूं।'
पहले ही साइन कर चुके हैं तीन टीवी शोज
उन्होंने आगे बताया, 'मैं तीन टीवी शोज के लिए साइन कर चुका हूं। इसलिए साफ है कि मैं हमेशा के लिए टीवी नहीं छोड़ रहा।' आदित्य ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर भी बात करते हुए कहा कि वह फीचर सॉन्ग, म्यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्म सॉन्ग, तीन टीवी शोज और एक यूट्यूब चैनल में काम करने वाले हैं। इस पोस्ट के साथ आदित्य ने एक कोलाज भी शेयर किया है जिसमें वह अपने हर शो में दिखाई दे रहे हैं।
आदित्य ने इस अंदाज में बताई बड़ी खबर
काफी सुर्खियों में रह चुके हैं आदित्य
आदित्य अपने शोज के अलावा कई अन्य वजहों से भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। 'इंडियन आइडल 11' शो को होस्ट करने के दौरान उनका नाम शो की जज नेहा कक्कड़ के साथ जोड़ा गया था। यहां तक की दर्शकों ने इनकी शादी की खबरों को भी सच मान लिया था, लेकिन इस पर नेहा और आदित्य दोनों ने ही कहा था कि वह दोनों केवल अच्छे हैं इससे ज्यादा उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है।