आदित्य नारायण ने तीसरी बार दी कोरोना को मात, ये सितारे भी हो चुके हैं संक्रमित
कोराना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से तनाव पैदा कर दिया है। एक बार फिर से देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, खासकर दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में मनोरंजन जगत की कई हस्तियां कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। अभिनेता और टीवी होस्ट आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि उन्होंने तीसरी बार कोरोना को मात दी है।
आदित्य ने इंस्टाग्राम पर दी ठीक होने की जानकारी
आदित्य ने रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सेट से अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'तीसरी बार कोविड को हराया। अब भी जिंदा हूं, अब भी मुस्कुरा रहा हूं और अब भी इस खूबसूरत जिंदगी के लिए आभारी हूं।' इसके साथ ही आदित्य ने खुशी जताई कि वह 'इंडियन आइडल' के ग्रैंड फिनाले से ऐन पहले ठीक हो गए हैं। रविवार को 'इंडियन आइडल 13' का फिनाले प्रसारित होना है।
माही विज भी पाई गईं कोरोना पॉजिटिव
हाल में टीवी अभिनेत्री माही विज ने एक वीडियो साझा करके जानकारी दी थी कि वह कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने इसके लक्षण बताते हुए सभी को सुरक्षित रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि अपने बच्चों को वीडियो कॉल पर देखकर उनका दिल टूट जाता है। शनिवार को उनका जन्मदिन भी था। इस खास दिन पर भी कोविड की वजह से वह अपने परिवार से अलग थीं। माही भी पहले कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं।
ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी भी कोरोना संक्रमित
कुछ दिन पहले ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी के कोविड पॉजिटिव होने की भी खबर आई थी। एक पोर्टल से बातचीत में कीरवानी ने बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं और उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है। अलग-अलग पुरस्कार समारोहों में हिस्सा लेने के लिए कीरवानी लंबे समय से अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे थे। कीरवानी ने हाल ही में 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर जीता था।
किरण खेर ने ट्विटर पर दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी
अभिनेत्री किरण खेर ने भी सोशल मीडिया पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। किरण ने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं, इसलिए जो भी मेरे संपर्क में आए थे, कृपया अपनी जांच करा लें।' किरण कैंसर से लड़ाई लड़ चुकी हैं, इसलिए इस खबर ने उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया था। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
पूजा भट्ट पहली बार हुईं संक्रमित
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्विटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं पहली बार (कोरोना) पॉजिटिव पाई गई हूं। आप मास्क पहन लें। कोविड अभी भी आसपास है और पूर्ण वैक्सीनेशन के बावजूद आप तक पहुंच सकता है। उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने पैरों पर वापस आ जाऊंगी।'
देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है। वर्तमान में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। दूसरे नंबर पर केरल है। कर्नाटक और गुजरात में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोविड महामारी से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के सभी अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।