'द रोमांटिक्स' में आदित्य चोपड़ा बोले- उदय चोपड़ा को स्टार नहीं बना सका YRF
क्या है खबर?
मंगलवार को वैलेंटाइन डे पर नेटफ्लिक्स पर डॉक्यु सीरीज 'द रोमांटिक्स' रिलीज की गई।
यह सीरीज यश चोपड़ा और यशराज फिल्म्स (YRF) को समर्पित है। इसमें YRF से जुड़े कलाकारों ने अपने सफर की दिलचस्प बातें शेयर की हैं।
जब से यह सीरीज रिलीज हुई है, चर्चा में हैं क्योंकि पहली बार आदित्य चोपड़ा ने कैमरे पर कोई इंटरव्यू दिया है।
इस इंटरव्यू में आदित्य ने नेपोटिज्म पर बात की और अपने भाई उदय चोपड़ा का उदाहरण दिया।
नेपोटिज्म
नेपोटिज्म पर आदित्य ने दिया उदय का उदाहरण
नेपोटिज्म पर आदित्य चोपड़ा ने कहा, "एक बात जो लोग नजरअंदाज करते हैं, वो ये कि समृद्ध पृष्ठभूमि से आया हर व्यक्ति इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाता है। मुझे यह बताने के लिए किसी और की बात करने की भी जरूरत नहीं है, मैं यह अपने परिवार के उदाहरण से ही बता सकता हूं। मेरा भाई एक अभिनेता है, लेकिन वह सफल अभिनेता नहीं है, जबकि वह सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक का बेटा है।"
बयान
यह फैसला सिर्फ दर्शक कर सकते हैं- आदित्य
आदित्य ने आगे कहा, "सोचिए, YRF जैसी बड़ी कंपनी जिसने इतने नए चेहरों को लॉन्च किया, हम उसे स्टार नहीं बना सके। हम यह काम अपने लिए क्यों नहीं कर सकते? निष्कर्ष ये है कि सिर्फ दर्शक ही फैसला कर सकते हैं कि मैं इस इंसान को पसंद करता हूं, इसे देखना चाहता हूं। हां, अगर आप फिल्मी परिवार से आते हैं तो आपको ब्रेक मिलना आसान हो जाता है, लेकिन ये वहीं खत्म हो जाता है।"
उदय चोपड़ा
उदय ने भी की अपनी विफलता पर बात
उदय चोपड़ा ने 2000 में शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य ने किया था और इसका निर्माण यश चोपड़ा ने किया था।
इसके बाद वह 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'धूम' जैसी फिल्मों में नजर आए।
'द रोमांटिक्स' में खुद उदय ने अपनी विफलता पर बात की। उन्होंने कहा, "जब मैंने अभिनय शुरू किया था तो मैं काफी नासमझ था। मुझे लगा ही नहीं था कि लोग मुझे पसंद नहीं करेंगे।"
YRF लॉन्च
YRF ने लॉन्च किए हैं ये चेहरे
YRF बॉलीवुड में कई सितारों को लॉन्च कर चुका है जो आज फिल्म जगत में शीर्ष स्थानों पर मौजूद हैं।
अनुष्का शर्मा ने YRF की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से 2008 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
रणवीर सिंह ने 2010 में 'बैंड बाजा बारात' से फिल्मों में कदम रखा।
YRF ने ही अर्जुन कपूर और परिणीति को 'इशकजादे' से लॉन्च किया था। भूमि पेडनेकर ने भी यशराज की 'दम लगाके हइशा' से पर्दे पर कदम रखा था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
YRF की स्थापना 1970 में यश चोपड़ा ने की थी। इस कंपनी ने बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों का निर्माण किया है। 'चांदनी', 'लम्हे' 'DDLJ', 'दिल तो पागल है', 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।