
रानी मुखर्जी हर साल इस तरह मनाती हैं अपना जन्मदिन, पति आदित्य चोपड़ा देते हैं सरप्राइज
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज यानी 21 अप्रैल को 46वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर प्रशंसक के साथ-साथ इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां उन्हें बधाई दी है।
अब प्रशंसक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि अपने जन्मदिन पर रानी क्या करती हैं। अभिनेत्री ने खुद इसका जवाब न्यूज एजेंसी ANI को दिया है।
साथ ही रानी ने यह भी बताया कि परिवार के लोग उनके लिए इस खास दिन क्या तैयारी करते हैं।
बयान
इस साल देखो क्या होता है- रानी
रानी से जब पूछा गया कि जन्मदिन पर क्या तैयारी होती है?
इस पर अभिनेत्री ने कहा, "हर साल मेरे पति और बेटी मुझे सरप्राइज देते हैं। इस साल देखते हैं। मेरे लिए सबसे अच्छी चीज ये होती है कि जन्मदिन के दिन मेरे जो करीबी दोस्त और परिवार के लोग सभी साथ में मिलते हैं। साथ खाना खाते हैं। हंसी-मजाक चलता है। एक-दूसरे के साथ जो वक्त बिताते हैं, वहीं मेरे लिए बहुत जरूरी है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Mumbai: Actress Rani Mukherjee says, "Every year my husband and daughter give me a birthday surprise. Let's see what happens this year. For me, the most important thing on a birthday is those who are close to me- my daughter, husband and family members, they are with me.… pic.twitter.com/HRKRr1hpl5
— ANI (@ANI) March 21, 2024