
'हीरामंडी': संजय लीला भंसाली ने एक दृश्य के लिए अदिति राव हैदरी को रखा था भूखा
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों मुख्य भूमिकाओं में है।
'हीरामंडी' में अदिति ने तवायफ 'बिब्बो जान' का किरदरान निभाया है, जो काफी सौम्य और नर्मदिल की है।
अब अदिति ने खुलासा किया कि भंसाली ने एक दृश्य के लिए अदिति को भूखा रखा था।
बयान
'पद्मावत' में साथ काम कर चुके हैं भंसाली और अदिति
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदिति ने कहा, "एक दिन भंसाली सर ने मुझे भूखा रखा था क्योंकि मुझे एक ऐसा दृश्य करना था जो आग से भरा हुआ था।"
उन्होंने आगे कहा, "जब भंसाली सर सेट पर आते थे तो मैं उन्हें ध्यान लगाकर सुनती थी। उन्होंने हमें डांस के बारे में बहुत कुछ सिखाया है।"
'हीरामंडी' भंसाली और अदिति के बीच दूसरा सहयोग है। दोनों ने इससे पहले फिल्म 'पद्मावत' में साथ काम किया था।
हीरामंडी
भंसाली के करियर की पहली सीरीज है 'हीरामंडी'
'हीरामंडी' के जरिए भंसाली ने OTT की दुनिया में कदम रखा है। यह उनके करियर की पहली वेब सीरीज है, जिसमें उन्होंने आजादी से पहले तवायफों की दुनिया को दर्शाया है।
अभिनेता फरदीन खान ने 'हीरामंडी' से 14 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी इसका हिस्सा हैं।
मगर क्या आप जानते हैं कि ये सितारे भंसाली की पहली पसंद नहीं थे। वे माहिर खान और फवाद खान को कास्ट करना चाहते थे।