
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने राजस्थान में शाही अंदाज में फिर रचाई शादी, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ 3 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं।
दोनों ने 16 सितंबर, 2024 को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में सात फेरे लिए।
इस समारोह में केवल उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
अब सिद्धार्थ और अदिति ने दोबारा शादी रचाई है। आइए बताते हैं इस बार क्या अलग और खास है।
अदिति- सिद्धार्थ
सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
इस बार अदिति और सिद्धार्थ ने शादी अंदाज में शादी रचाई है। दोनों हाल ही में राजस्थान के बिशनगढ़ के अलीला किले में भव्य समारोह में फिर से शादी के बंधन में बंधे।
अदिति और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में अदिति लाल रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहने नजर आ रही हैं, वहीं सिद्धार्थ ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Love actually!❤️#AditiRaoHydari and #Siddarth's dreamy wedding photos are finally out. #Trending pic.twitter.com/IvSOCsHxE7
— Filmfare (@filmfare) November 27, 2024