'बाहुबली' फ्रेंचाइजी से महंगी होगी 'आदिपुरुष', 500 करोड़ रुपये में बनेगी फिल्म
पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। ऐसी ही फिल्म है 'आदिपुरुष', जिसमें साउथ स्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। ओम राउत ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को 500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाएंगे। इस प्रकार इसका प्रोजेक्ट 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी से भी महंगा हो जाएगा।
प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने किया खुलासा
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने इस संबंध में खुलासा किया है। भूषण ने कहा, "फिल्म 'आदिपुरुष' 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। हम जानते हैं कि इस फिल्म के लिए हाउसफुल बोर्ड के साथ ओपनिंग बहुत बड़ा होने वाला है। हमें पता है कि लोग इसे टिकटों के मूल्य पर ध्यान दिए बिना देखने आएंगे, क्योंकि यह अपने तरह की एक अनूठी फिल्म है।"
'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की फिल्मों का बजट कितना था?
2015 में रिलीज हुई 'बाहुबली: द बिगनिंग' में दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास और अनुष्का शेट्टी को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था। यह फिल्म 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। 2017 में इसका दूसरा भाग 'बाहुबली द कनक्लूजन' रिलीज हुआ था। इसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी। दूसरे भाग में भी प्रभास के साथ अनुष्का दिखी थीं। यह फिल्म 250 करोड़ रुपये के मेगाबजट में बनी थी।
'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ दिखेंगी कृति सैनन
'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी बनी है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। कृति फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में दिखेंगी। वहीं, फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इस फिल्म में सनी सिंह प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर उकेरते दिखेंगे।
'आदिपुरुष' ही नहीं, रामायण पर आधारित बन रही हैं कई फिल्में
'आदिपुरुष' ही नहीं, रामायण पर आधारित कई बड़ी फिल्में बन रही हैं। अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता- द इनकारनेशन' एक मेगाबजट फिल्म है। इसे रामायण का महत्वपूर्ण पात्र माता सीता को केंद्र में रख कर बनाया जा रहा है। इसमें सीता का किरदार अभिनेत्री कंगना रनौत निभाएंगी। 'राम सेतु' अक्षय कुमार की फिल्म है, जो रामायण पर आधारित है। निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण 3D' में मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रभास की आखिरी फिल्म 'राधे श्याम' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वह निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा हैं। वह 'रैम्बो' की हिंदी रीमेक से जुड़े हैं। वह फिल्म 'सालार' में भी नजर आएंगे।