विरोध के बीच 'आदिपुरुष' के निर्माताओं का बड़ा फैसला, घटाए टिकट के दाम
'आदिपुरुष' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जब यह रिलीज हुई तो सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिल्म ने पहले 3 दिन अच्छा कारोबारा किया। हालांकि, रिलीज के चौथे दिन से इसकी कमाई में गिरावट जारी है, अब गिरते लड़खड़ाते कारोबार को संभालने के लिए निर्माताओं ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मेकर्स ने 'आदिपुरुष' के 3D वर्जन के लिए टिकट के दाम घटा दिए हैं।
150 रुपये में उपलब्ध होगी फिल्म की टिकट
टी-सीरीज ने एक पोस्ट साझा कर बताया है कि मल्टीप्लेक्स में 'आदिपुरुष' की टिकट अब 150 रुपये में उपलब्ध होगी। निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'सबसे किफायती मूल्य पर बड़ी स्क्रीन पर 3D में महाकाव्य कहानी का अनुभव करें। टिकट 150 रुपये से शुरू। ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में मान्य नहीं है।' हालांकि, पोस्ट में यह भी स्पष्ट है कि यह ऑफर 22 और 23 जून के लिए है।