
'आदिपुरुष': हर सिनेमाघर में भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी 1 सीट
क्या है खबर?
प्रभास की आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का दर्शक लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल, निर्माताओं ने फैसला किया है कि 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग के दौरान हर सिनेमाघर में 1 सीट भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी।
फिल्म
16 जून को रिलीज होगी फिल्म
'आदिपुरुष' का निर्देशन ओम राउत ने किया है।
फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है, वहीं रिलीज से पहले 13 जून को इसका न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा।
600 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इसमें प्रभास के अलावा कृति सैनन, सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Team #Adipurush to dedicate one seat in every theater for Lord Hanuman 🚩🙏🏻
— Movies wallah (@Movies_Wallah) June 6, 2023
Jai Shri Ram 🙏 #Adipurush in cinemas worldwide on 16th June! ✨ #AdipurushTrailer2 #AdipurushOnJune16th#AdipurushActionTrailer#AdipurushIn3D #Prabhas #SaifAliKhan #KritiSanon #SunnySingh #OmRaut pic.twitter.com/UcP7Aafks8