Page Loader
'आदिपुरुष' के 'विभीषण' ने किया फिल्म का बचाव, बोले- यह बच्चों को पसंद आई है
'आदिपुरुष' के 'विभीषण' ने किया फिल्म का बचाव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@siddhantkarnick)

'आदिपुरुष' के 'विभीषण' ने किया फिल्म का बचाव, बोले- यह बच्चों को पसंद आई है

Jun 29, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

प्रभास और कृति सैनन की 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से चर्चा में है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म के VFX से लेकर बदले हुए खराब डायलॉग की वजह से निर्माताओं को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां हाल ही में 'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले लवी पजनी ने भी फिल्म के डायलॉग की आलोचना की थी, वहीं अब इसमें विभीषण का किरदार निभाने वाले सिद्धांत कार्निक ने 'आदिपुरुष' का बचाव किया है।

बयान

अभिनेता सिद्धांत कार्निक ने कही ये बात 

ईटाइम्स को सिद्धांत ने कहा, "अब समय आ गया है कि हमें अपने भगवान को सुपरहीरो से भी ज्यादा दिखाना होगा। जब मैंने दर्शकों के साथ 'आदिपुरुष' को देखा तब मैंने गौर किया कि एक बच्चा फिल्म देखने के बाद इतना खुश हो गया कि वह कूदने लगा। तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि आदिपुरुष एक ऐसी फिल्म है, जिसे बच्चों को हमारे महाकाव्यों और कहानियों से परिचित होने के लिए अवश्य देखनी चाहिए।"