Page Loader
'आदिपुरुष' के 'कुंभकर्ण' को भी नहीं पसंद फिल्म के डायलॉग, कहा- मैं भी हिंदू हूं 
'आदिपुरुष ' के 'कुंभकर्ण' को भी नहीं पसंद आए फिल्म के डायलॉग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamlavipajni)

'आदिपुरुष' के 'कुंभकर्ण' को भी नहीं पसंद फिल्म के डायलॉग, कहा- मैं भी हिंदू हूं 

Jun 28, 2023
04:47 pm

क्या है खबर?

ओम राउत की 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के निर्माताओं को इसके VFX से लेकर डायलॉग की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब 'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता लवी पजनी ने भी फिल्म के डायलॉग की आलोचना की है। उन्होंने निर्देशक पर बिना निशाना साधे कहा कि फिल्म को विवादों का सामना निर्देशक की वजह से करना पड़ता है।

बयान

पजनी ने कही ये बात  

पजनी ने आजतक को कहा, "शूटिंग के दौरान निर्देशक जो भी करने के लिए कहते हैं हमें करना पड़ता है। जो फिल्म बनती वो अलग-अलग भागों में बनती है और किसी को नहीं पता होता कि ऑन स्क्रीन पर क्या जाने वाले है। बाद में इसका स्क्रीनप्ले क्या होता है। एक हिंदू होने के नाते मुझे भी ठेक पहुंची है।" इससे पहले मुकेश खन्ना, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने भी 'आदिपुरुष' को लेकर गुस्सा जाहिर किया था।