'आदिपुरुष' में बदलेगा सैफ का रावण वाला लुक, बवाल के बाद हटाई जाएगी दाढ़ी
सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। यह फिल्म पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है। आए दिन फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। सिनेप्रेमी लंबे समय से इस फिल्म की राह देख रहे हैं। हालांकि, बीते महीने जब इस फिल्म के टीजर से सैफ का लुक सामने आया तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। शायद यही वजह है कि अब फिल्म में उनका लुक बदला जाएगा। आइए पूरी खबर जानते हैं।
ट्रोलिंग के बाद बदला निर्माताओं का मन
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 'आदिपुरुष' में सैफ के लुक को लेकर हुए हंगामे के बाद अब निर्माताओं ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने डिजिटल तकनीक VFX के सहारे सैफ की दाढ़ी हटाने का मन बनाया है। चर्चा है कि सोशल मीडिया पर हुई इस ट्रोलिंग से निर्माता डर गए हैं और इसलिए उन्होंने सैफ का लुक बदलने की योजना बनाई है। मतलब यह कि जैसे फिल्म के टीजर में सैफ नजर आए हैं, फिल्म में वह वैसे नहीं दिखेंगे।
VFX पर होगा फिर से काम
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ का किरदार रावण अब फिल्म में बिना दाढ़ी के नजर आएगा। सूत्रों की मानें तो फिल्म काफी अच्छी लग रही है, लेकिन VFX में थोड़ी गड़बड़ी हो गई है। फिल्म में सिर्फ सैफ के लुक का नहीं, बल्कि दूसरे कलाकारों के लुक का भी मजाक उड़ा है। लिहाजा अब निर्माता VFX पर पैनी नजर रख रहे हैं। निर्माता नहीं चाहते कि लुक के चक्कर में उनके किए-कराए पर पानी फिर जाए।
'आदिपुरुष' के टीजर पर हुआ था जमकर विवाद
पिछले महीने जब 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया था तो इसपर जमकर विवाद हुआ था। लोगों का कहना था कि फिल्म में भगवान राम और रावण को गलत तरीके से दिखाया गया है। रावण के रोल में सैफ के लुक का खूब मजाक उड़ाया गया। लोगों ने उनके लुक को रावण के बजाय खिलजी बता दिया था। 'आदिपुरुष' के VFX को लोगों ने घटिया किस्म का बताया और फिल्म के कई दृश्यों को हॉलीवुड की नकल बताया।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोशल मीडिया पर लोगों ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के टीजर पर भी निशाना साधा था। कई लोगों ने इसके VFX को बेकार बताया था, जबकि कुछ का कहना था कि यह 'कैप्टन अमेरिका' और 'डाई अनेदर डे' जैसी हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी है।
अगले साल 16 जून को रिलीज होगी 'आदिपुरुष'
आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत हैं। इस फिल्म में सैफ के अलावा प्रभास और कृति सैनन अहम भूमिका में हैं। चर्चा है कि 'आदिपुरुष' के पूरे VFX को बदला जाएगा। इसके VFX पर सुधार हो रहा है तो इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। ओम ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लिखा था, 'दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने के लिए हमें फिल्म पर और काम करने की जरूरत है। 'आदिपुरुष' अब 16 जून, 2023 को आएगी।'