'आदिपुरुष' का 'जय श्रीराम' 30 गायकों की लाइव परफॉर्मेंस के साथ भव्य स्तर पर होगा रिलीज
ओम राउत की 'आदिपुरुष' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म टीजर रिलीज होने के बाद काफी विवादों में रही थी तो अब इसके ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली रही हैं। 22 अप्रैल को फिल्म के गाने 'जय श्रीराम' का टीजर जारी किया गया था, जिसने दुनिया भर के दर्शकों का ध्यान खींचा था। अब 20 मई को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर इस गाने को लाइव परफॉर्म करके रिलीज करने की योजना बनाई गई है।
अनोखे ढंग से रिलीज हो रहा गाना
पिंकविला के सूत्र के अनुसार, 'आदिपुरुष' की पूरी टीम का मानना है कि फिल्म की आत्मा 'जय श्रीराम' गाने में है। यह एक ऐसा गाना है जो आने वाली पीढ़ियों को भी पसंद आएगा। इस गाने को अजय अतुल ने भूषण कुमार और राउत के साथ मिलकर बनाया है। सूत्र के मुताबिक, टीम ने मुंबई में गाने को अनोखे ढंग से रिलीज करने की तैयारी की है। ऐसे में गानी की वीडियो को न दिखाकर इसे लाइव परफॉर्म किया जाएगा।
अजय-अतुल संग 30 कोरस गायक करेंगे परफॉर्म
सूत्र ने आगे कहा कि यह एक लाइव ऑर्केस्ट्रा की तरह होगा जैसा कि ओपेरा की दुनिया में होता है। सूत्र ने कहा, "अजय-अतुल 30 से अधिक कोरस गायकों की एक टीम के साथ जय श्रीराम को लाइव परफार्म करेंगे।" यह पिछले कुछ वर्षों में किसी हिंदी फिल्म के लिए किया गया सबसे बड़ा म्यूजिक लॉन्च होगा। ऐसे में वहां मौजूद लोगों को 'जय श्रीराम' को सुनकर एक अलग ही अनुभव महसूस होगा।
यहां देखें गाने का टीजर
फिल्म को विरोध का भी करना पड़ा सामना
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, कृति सैनन सीता, सनी कौशल लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका में होंगे। पिछले साल फिल्म के टीजर जारी होने के बाद रावण की दाढ़ी और बाल का विरोध हुआ था, तो सीता के पहनावे पर भी आपत्ति जताई गई। इसके अलावा फिल्म के VFX का भी मजाक उड़ाया गया। ऐसे में विरोध को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 16 जून कर दिया गया था।
600 करोड़ के बजट में बनी 'आदिपुरुष'
'आदिपुरुष' का जिन बातों को लेकर विरोध हुआ था, उन्हें सुधारने के बाद ही ट्रेलर जारी हुआ। इसके VFX पर दोबारा काम हुआ, जिससे फिल्म का बजट बढ़कर 600 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म रिलीज से पहले अपने नाम उपलब्धि हासिल कर चुकी है। फिल्म का 13 जून को न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में एक अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर होगा, जिसके सारे टिकट बिक चुके हैं।