LOADING...
बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'आदिपुरुष' का हाल-बेहाल, जल्द सिनेमाघरों से हटाई जा सकती 
प्रभास की 'आदिपुरुष' का हाल-बेहाल (तस्वीर: ट्विटर/@omraut)

बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'आदिपुरुष' का हाल-बेहाल, जल्द सिनेमाघरों से हटाई जा सकती 

Jul 07, 2023
10:38 am

क्या है खबर?

प्रभास और कृति सैनन की 'आदिपुरुष' का टिकट खिड़की पर हाल-बेहाल है। रिलीज के पहले दिन से निर्माताओं को इसके VFX से लेकर बदले हुए खराब डायलॉग की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 'आदिपुरुष' ने रिलीज के 21वें दिन (गुरुवार) महज 20 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 286.90 करोड़ रुपये हो गई है।

आदिपुरुष

दुनियाभर में कमाई 450 करोड़ रुपये से अधिक 

ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' की कमाई धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 'आदिपुरुष' को लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसमें सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'आदिपुरुष' को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा, क्योंकि अब इसका सामना 'नीयत' और '72 हूरें' से होगा।