Page Loader
बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'आदिपुरुष' का निकला दम, कमाई में लगातार गिरावट 
प्रभास की 'आदिपुरुष' का निकला दम (तस्वीर: ट्विटर/@omraut)

बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'आदिपुरुष' का निकला दम, कमाई में लगातार गिरावट 

Jul 04, 2023
10:11 am

क्या है खबर?

महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' का टिकट खिड़की पर खेल खत्म हो गया है। रिलीज के पहले दिन से निर्माताओं को इसके VFX से लेकर डायलॉग की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था, जिसका असर इसकी कमाई पर देखने को मिला। सैकनिल्क के मुताबिक, प्रभास और कृति सैनन की 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज के 18वें दिन (सोमवार) 80 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 286 करोड़ रुपये हो गया है।

आदिपुरुष

600 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'आदिपुरुष'

'आदिपुरुष' की रिलीज को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत चुका है और यह बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं दुनियाभर में 'आदिपुरुष' ने 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 'आदिपुरुष' को लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया है।