शनाया कपूर और आदर्श गाैरव की नई फिल्म का ऐलान, लोग बोले- इसे बोलते हैं कंटेंट
क्या है खबर?
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' रिलीज नहीं हुई है कि एक और फिल्म उनके हाथ लग गई है।
इस फिल्म में उन्हें साथ मिला है BAFTA के लिए नामांकन पा चुके अभिनेता आदर्श गौरव का।
फिल्म का नाम है 'तू या मैं'। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
फिल्म
आनंद राय और बिजॉय नांबियार पहली बार आए साथ
शनाया और आदर्श की यह फिल्म थ्रिलर होने वाली है। फिल्म का निर्देशक बिजॉय नांबियार कर रहे हैं, जो पिछली बार अजय देवगन और आर माधवन के साथ फिल्म शैतान लेकर आए थे। फिल्म के निर्माता हैं आनंद एल राय।
राय और नांबियार पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं।
फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा, जिसकी झलक टीजर में भी दिख रही है। ऐसी रोमांटिग सर्वाइवल फिल्म भारतीय दर्शक पहली बार देखेंगे।
टीजर
टीजर देख क्या बोले लोग?
टीजर देख एक यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म कमाल करेगी।' एक लिखते हैं, 'बिना किसी शोर-शराबे के आई ये फिल्म भी धमाका करेगी।'
एक ने लिखा, 'वाह! इसे बोलते हैं कंटेंट।' एक कमेंट है, 'दमदार टीजर।'
एक लिखते हैं, 'जोड़ी हो तो ऐसी। इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।'
ज्यादातर लोगों ने फिल्म के टीजर की तारीफ की है और उम्मीद जताई कि फिल्म अपने कंटेंट से दिल जीत लेगी।
बयान
रोमांचक सफर में डूब जाएंगे दर्शक
निर्देशक ने इस पर कहा, "तू या मैं के साथ हम रोमांस और अस्तित्व की सीमाओं को इस तरह से आगे बढ़ा रहे हैं, जो न सिर्फ भावनात्मक रूप से गहरा होगा, बल्कि भयावह भी होगा। धड़कनें बढ़ा देने वाला रोमांच दर्शकों के होश उड़ा देगा। यह एक ऐसी फिल्म होगी, जो रोमांस, थ्रिल और अस्तित्व की लड़ाई का एक शानदार सिनेमाई अनुभव दर्शकों को देगी। आदर्श और शनाया की लाजवाब केमिस्ट्री इस सफर को और रोमांचक बना देगी।"
रिलीज
कब रिलीज होगी फिल्म?
टीजर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है। यह अगले साल यानी 2026 में वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बात करें शनाया की वह एक ओर जहां विक्रांत मैसी के साथ आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगी, वहीं साउथ में भी अपनी शुरुआत करने वाली हैं। उन्हें पैन इंडिया फिल्म वृषभ में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ देखा जाएगा।
उधर आदर्श की फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' सिनेमाघरों में लगी हुई है।