काजोल और माधुरी दीक्षित समेत इन अभिनेत्रियों ने ठुकराई थी 'गदर' की सकीना की भूमिका
इन दिनों बॉलीवुड प्रेमियों के बीच हर तरफ 'गदर' की चर्चा हो रही है। फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगा। बॉलीवुड में 'गदर' का एक अलग प्रशंसक वर्ग है, जो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म में एक बार अमीषा पटेल सकीना बनी नजर आएंगी। क्या आपको पता है अमीषा से पहले सकीना का किरदार इन अभिनेत्रियों को दिया गया था?
काजोल
सकीना के किरदार के लिए अमीषा से पहले निर्देशक अनिल शर्मा ने काजोल से संपर्क किया था। उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। इसके बाद यह फिल्म अमीषा की झोली में गई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि काजोल सनी देओल के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। एक बयान में सनी ने भी कहा था कि कुछ अभिनेत्रियां सिर्फ शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सितारों के साथ काम करना चाहती थीं।
माधुरी दीक्षित
काजोल के अलावा अनिल शर्मा ने फिल्म का प्रस्ताव माधुरी दीक्षित को भी दिया था। अगर दोनों की बात बन जाती तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सनी देओल और माधुरी की जोड़ी नजर आती। माधुरी ने इस फिल्म को 'ना' कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सनी के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, इससे पहले वह 1989 की फिल्म 'त्रिदेव' में सनी के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी।
ऐश्वर्या राय
क्या तारा सिंह के साथ बॉर्डर पार करती हुई खूबसूरत सकीना के रूप में आप ऐश्वर्या राय की कल्पना कर सकते हैं? ऐश्वर्या राय बच्चन को करियर के शुरुआती दिनों 'गदर' का प्रस्ताव दिया गया था। यह एक एक्शन फिल्म थी और ऐश्वर्या इसके लिए खुद को तैयार नहीं मानती थीं। यही वजह थी कि उन्होंने 'गदर' के लिए मना कर दिया। उन दिनों ऐश्वर्या 'हम दिल दे चुके सनम', 'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों की सफलता का आनंद ले रही थीं।
सोनी राजदान
सोनी राजदान ने 80 और 90 के दशक में कई बेहतरीन किरदार निभाए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सकीना के किरदार के लिए सोनी राजदान से भी संपर्क किया गया था। उन्होंने भी इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। महेश भट्ट की पत्नी की पिछली चर्चित फिल्म 2019 में आई फिल्म 'वॉर' थी। इसके पहले वह 2018 में 'राजी' में अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ नजर आई थीं।