Page Loader
कास्टिंग काउच: जरीन खान ने बताई आप बीती, 'किस सीन का रिहर्सल करना चाहता था डायरेक्टर'

कास्टिंग काउच: जरीन खान ने बताई आप बीती, 'किस सीन का रिहर्सल करना चाहता था डायरेक्टर'

Sep 16, 2019
05:12 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एक काला सच है। पिछले कई सालों से बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां इस पर बात करती भी दिखाई दी हैं। अब तक तमाम एक्ट्रेस कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव को साझा कर चुकी हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री ज़रीन खान ने भी कास्टिंग काउच को लेकर बात की है। जरीन अपने करियर के शुरुआती दौर में एक नहीं बल्कि दो बार कास्टिंग काउच का शिकार हुईं थीं।

खुलासा

निर्देशक ने किसिंग सीन रिहर्स करने के लिए कहा था- जरीन

अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए जरीन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार उन्हें निर्देशक ने किसिंग सीन रिहर्स करने के लिए कहा था। जरीन ने याद करते हुए बताया, उस समय वह इंडस्ट्री में काफी नईं थीं। हालांकि जरीन ने बताया कि उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था।

ऑफर

दोस्ती से ज्यादा के रिश्ते के बदले प्रोजेक्ट्स में मदद का रखा था प्रस्ताव

इतना ही नहीं एक और अनुभव याद करते हुए जरीन ने बताया कि इंडस्ट्री के एक शख्स ने उन्हें दोस्ती से ज्यादा का रिश्ता ऑफर किया था। इसके बदले में उसने जरीन को प्रोजेक्ट्स में मदद करने का प्रस्ताव रखा था। उस शख्स ने जरीन से कहा था कि अगर वह दोस्ती से ज्यादा के रिश्ते में दिलचस्पी रखती हैं तो वह उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में उनकी मदद कर सकता है।

बुरा

विद्या ने भी अपने एक्सपीरियंस को किया था साझा

वहीं, इसके पहले विद्या बालन ने भी कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। विद्या ने बताया था, "मुझे याद है मैं उस समय चेन्नई में थी और डायरेक्टर मेरे पास आया। विद्या ने कॉफी शॉप में बैठने को कहा तो डायरेक्टर ने कहा कि नहीं उसे जरूरी बात करनी है जोकि कमरे में ही हो सकती है।" विद्या ने बताया था कि उन्होेंने अपना कमरा खुला छोड़ दिया था और फिर वह पांच मिनट में चला गया।

जानकारी

ये सेलीब्रिटीज भी कास्टिंग काउच पर कर चुके हैं बात

बता दें कि इसके पहले स्वरा भास्कर, राधिका आप्टे, कल्कि कोचलिन, कंगना रनौत, पायल रोहतगी, ममता कुलकर्णी, सुरवीन चावला, सोनू निगम, टिस्का चोपड़ा, सुचित्रा कृष्णामूर्ति और टेलीविजन अभिनेत्री परिधि शर्मा इस पर अपने अनुभव साझा कर चुकी हैं।