करीना कपूर से यामी गौतम तक, इन अभिनेत्रियों ने गर्भावस्था के दौरान की थी शूटिंग
बॉलीवुड सितारे काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं और यही वजह भी है कि लोग इनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। एक फिल्म को बनाने में सितारे काफी मेहनत करते हैं तो कई बार पर्दे के पीछे की ऐसी भी कहानियां होती हैं, जो उनके दिल के करीब रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने गर्भवती होते हुए फिल्मों की शूटिंग की थी।
आलिया भट्ट और करीना कपूर
आलिया भट्ट ने अपनी हॉलीवुड की पहली फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग गर्भवती होने के दौरान की थी। फिल्म में अभिनेत्री ने एक्शन सीन भी फिल्माए थे। इतना ही नहीं, बेटी राहा के जन्म के 2-3 महीने बाद उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए गाने की शूटिंग की थी। करीना कपूर ने आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग गर्भवती होने के दौरान की थी। अभिनेत्री उस समय 6 महीने की गर्भवती थीं।
यामी गौतम और नेहा धूपिया
यामी गौतम ने 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया था कि वह मां बनने वाली हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी गर्भवती होते हुए की थी। हालांकि, एक्शन सीन को पहले शूट कर लिया था। नेहा धूपिया 2 बच्चों की मां हैं, लेकिन अपने बेटे के जन्म के दौरान अभिनेत्री ने यामी के साथ फिल्म 'अ थर्सडे' की शूटिंग की थी। इस दौरान नेहा 8 महीने की गर्भवती थीं, इसलिए उनके किरदार को उसी तरह लिखा गया था।
काजोल और जूही चावला
काजोल ने दूसरी बार मां बनने के दौरान करण जौहर की फिल्म 'वी आर फैमिली' की शूटिंग की थी। उन्होंने फिल्म के एक गाने में डांस करने से भी इनकार कर दिया था, जिसके बाद कोरियोग्राफी बदली गई थी। जूही चावला 2 बच्चों की मां हैं और उन्होंने दोनों प्रेग्नेंसी में फिल्मों की शूटिंग की थी। पहली बार में वह फिल्म 'आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया' का हिस्सा थीं तो बाद में वह फिल्म 'झंकार बीट्स' में नजर आईं।
जया बच्चन और हेमा मालिनी
रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में जया बच्चन ने एक विधवा का किरदार निभाया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान जया 3 महीने की गर्भवती थीं और ऐसे में उन्होंने साड़ी के पल्लू से अपने पेट को छिपाकर रखा था। इसी तरह हेमा मालिनी ने भी ईशा देओल के जन्म से पहले फिल्म की शूटिंग जारी रखी थी। वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' में नजर आई थीं।
श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय और कल्कि कोचलिन
श्रीदेवी, अनिल कपूर के साथ आई फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान गर्भवती थीं। हालांकि, उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करने के बाद ही फिल्म से ब्रेक ले लिया था। ऐश्वर्या राय ने मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' के कुछ हिस्से की शूटिंग मां बनने के दौरान की थीं, लेकिन फिर उन्होंने फिल्म छोड़ दी और करीना इसका हिस्सा बन गईं। इनके अलावा अभिनेत्री कल्कि कोचलिन भी फिल्म 'भ्रम' की शूटिंग मां बनने के दौरान की थीं।