वाणी कपूर ने पहना 'हरे राम' लिखा बिकनी टॉप, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

पिछले महीने रिलीज़ हुई फिल्म 'वॉर' में वाणी कपूर बोल्ड अंदाज में नज़र आईं थीं। फिल्म में वाणी के अंदाज को काफी पसंद किया गया था। लेकिन अब वाणी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। दरअसल, वाणी ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद वह विवादों में घिर गईं। विवाद बढ़ता देख वाणी ने फोटो को डिलीट कर दिया है। तो आइये जानते हैं कि मामला क्या है।
बता दें कि वाणी ने जो फोटो शेयर की थी उसमें उन्होंने फ्रंट नॉट क्रॉप टॉप पहना हुआ था। इसमें वाणी काफी खूबसूरत दिख रहीं थीं। वाणी के इस लु्क की जहां एक ओर फैन्स ने तारीफ की तो वहीं उनके टॉप पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। दरअसल, वाणी के इस स्टाइलिश टॉप पर हरे राम हरे कृष्णा लिखा हुआ था।
इस तस्वीर को शेयर करने के बाद वाणी विवादों में घिर गईं। गुस्साए लोगों का कहना है कि इस तरह के कपड़ों पर राम नाम देख उनकी 'धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।' एक यूज़र ने लिखा, 'बॉलीवुड अभिनेत्री वानी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु श्रीराम का नाम अंकित है। हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है !'
बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है..
— गोविंद हिन्दू (@govindhindu56) November 12, 2019
हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है ! pic.twitter.com/oquaJ7f8Cg
वहीं, एक और यूज़र ने लिखा, 'माफी मांगो।' जानकारी दे दें कि विवाद बढ़ता देख वाणी ने सोशल मीडिया से अपनी फोटो डिलीट कर दी है। हालांकि इस मामले पर वाणी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
#वानी_कपूर
— Vijay Naithani (@vijaynaithani67) November 12, 2019
माफी मांगो।
वर्क फ्रंट की बात करें तो वाणी इस समय वह 'शमशेरा' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें वाणी के साथ रणबीर कपूर और संजय दत्त भी नज़र आएंगे। 'शमशेरा', यशराज बैनर के तले बन रही है। इसमे बेहद दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। यह यशराज बैनर के तले बन रही है। इसमे बेहद दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें संजय खलनायक के रोल में होंगे। 'शमशेरा', 30 जुलाई, 2020 को रिलीज़ होगी।