नन्हीं परी की मां बनीं अभिनेत्री सुरवीन चावला, इस अंग्रेजी शब्द पर रखा ये नाम
बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है। सुरवीन ने 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया है, दोनों स्वस्थ हैं। सुरवीन और उनके पति अक्षय ठक्कर ने बेटी का ना ईवा रखा है। सुरवीन ने अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके पहले अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सुरवीन कई सारी फोटोज शेयर करती रहतीं थीं। सुरवीन ने एक इंटरव्यू में मां बनने के एहसास को भी बयां किया।
सुरवीन ने शेयर की बेटी की फोटो
सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के पैर की तस्वीर शेयर की है। सुरवीन ने खुशी जताते हुए लिखा है कि उनका परिवार बेटी ईवा के जन्म से खुद को बेहद सौभाग्यसाली महसूस कर रहा है। हम हमारी बेटी का दुनिया में स्वागत करते हैं। सुरवीन ने खुद बताया कि उनके परिवार ने बेटी का नाम ईवा रखा है। बता दें कि ईवा एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका मतलब 'जीवन की मां' होता है।
सुुरवीन का इंस्टाग्राम पोस्ट
मां बनने पर ये बोलीं सुरवीन
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सुरवीन ने कहा, "इस वक्त मैं क्या महसूस कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। ये बहुत अनोखा एहसास है। अचानक जिंदगी और खूबसूरत हो गई है। मुझे ऐसा लग रहा है कि हमारे परिवार पर भगवान की कृपा है।" बता दें कि सुरवीन ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को साझा किया था। इंस्टाग्राम पर सुरवीन ने एक तस्वीर शेयर कर इसका खुलासा किया था।
सुरवीन ने इंस्टग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी थी 'गुड न्यूज'
2015 में बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से सुरवीन ने की थी शादी
सुरवीन ने बिज़नेसमैन अक्षय ठक्कर के साथ 28 जुलाई 2015 में इटली में शादी की थी। शादी से पहले दोनों 2013 से डेटिंग कर रहे थे, लेकिन शादी की बात सुरवीन ने दो साल तक छिपाए रखी ।
आखिरी बार 'सेक्रेड गेम्स' में आईं थीं नज़र
सुरवीन ने 16 साल पहले एकता कपूर के शो 'कहीं तो होगा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 'कसौटी जिंदगी की' में उन्होंने प्रेरणा और मिस्टर बजाज की बेटी कसक की भूमिका भी निभाई थी। बड़े पर्दे पर सुरवीन ने साल 2011 में आई फिल्म 'हम तुम शबाना' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'हेट स्टोरी' और 'पार्च्ड' जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं थीं। सुरवीन आखिरी बार 'सेक्रेड गेम्स' में दिखाई दीं थीं।