
कैंसर को हराकर शूटिंग पर लौटीं सोनाली बेंद्रे तो ताहिरा कश्यप ने किया रैंप वॉक
क्या है खबर?
पिछले साल कैंसर की जंग को मात देकर मुंबई वापस लौटीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अब सामान्य जीवन में धीरे-धीरे लौट रहीं हैं। कई महीनों तक न्यूयार्क में इलाज करवाने के बाद वह भारत लौटीं थीं।
अब बहुत जल्द सोनाली के फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर एक बार फिर देख पाएंगे। वह एक एड कैंपेन के लिए शूट कर रहीं हैं।
जी हां, सोनाली ने सेट पर वापसी कर ली है, उन्होंने सेट से तस्वीर और वीडियो भी शेयर किया है।
शूटिंग
लंबे समय बाद कैमरा फेस कर भावुक हुईं सोनाली
सोनाली ने अपनी तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है।
इस कैप्शन में सोनाली ने अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा, 'लंबे आराम के बाद सेट पर लौट रही हूं। सेट पर वापसी कर सुकून महसूस कर रही हूं, फिर से काम पर लौटने पर एक अजीब सा अहसास हो रहा है। मेरे पास अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए शब्द ही नहीं हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'कैमरे को दोबारा फेस करना एक अलग सा अनुभव है।'
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने पोस्ट पर किये कमेंट
सोनाली ने इस पोस्ट के साथ जो तस्वीर और वीडियो साझा किया है उसमें उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पर डेनिम कट स्लीव जैकेट पहनी है। वहीं पैरों में स्नीकर्स पहने हैं। इस ड्रेसअप के साथ सोनाली काफी अच्छी लग रही हैं।
सोनाली के इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अभिनेता ऋतिक रोशन ने लिखा, 'आपको काम पर वापस देेख कर अच्छा लग रहा है।'
जानकारी
ट्विटर पर पोस्ट कर किया था बीमारी का खुलासा
पिछले साल जुलाई में सोनाली ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर जानकारी दी थी कि उन्हें कैंसर है। लगभग चार महीने तक अमेरिका में इलाज करवाने के बाद वह पिछले साल दिसंबर में मुंबई लौटी थीं।
रैंप वॉक
कैंसर पीड़ित ताहिरा कश्यप ने लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक
लैक्मे फैशन वीक में अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप जो स्टेज ज़ीरो कैंसर से पीड़ित हैं, ने रैंप वॉक किया।
यह रैंप वॉक इसलिए खास है, क्योंकि ताहिरा को कैंसर के ट्रीटमेंट के कारण परेशानियां हुईं और उन्हें बाल भी कटवाने पड़े।
इसके बाद भी वे हारी नहीं और पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने रैंप पर वॉक किया। ताहिरा का यह लुक देखने लायक था और खास तौर पर यह हर किसी को प्रेरित भी करता है।
ट्विटर पोस्ट
रैंप वॉक करती ताहिरा
Our friend and Ellipsis' braveheart director @tahira_k walked the ramp at @LakmeFashionWk yesterday.
— TANUJ GARG (@tanuj_garg) February 3, 2019
Her spirit and strength have enabled her to fiercely combat the big C.
Hugely proud of her! @EllipsisEntt pic.twitter.com/o1OwvmccT9