शमा सिकंदर कर चुकी हैं कास्टिंग काउच का सामना, कहा- अब बदली है निर्माताओं की सोच
क्या है खबर?
अभिनेत्री शमा सिकंदर लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं। वह पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।
इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने मंगेतर जेम्स मिलिरन से शादी रचाई थी। अब वह पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह कुछ स्क्रिप्ट देख रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था।
बयान
अब निर्माताओं की काम के बदले सेक्स वाली सोच बदली है- शमा
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में शमा ने कहा कि वह वर्तमान समय में इंडस्ट्री को देखकर काफी खुश हैं। अब लोग पहले से ज्यादा पेशेवर हैं। यह कलाकारों के लिए वरदान है।
उन्होंने कहा, "आज के युवा प्रोड्यूसर काफी पेशेवर हैं और दूसरों का सम्मान करते हैं। उनकी काम के बदले सेक्स वाली सोच नहीं है। अतीत में मेरा ऐसे प्रोड्यूसर से सामना हुआ है जिन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझसे 'दोस्ती' करना चाहते हैं।"
बयान
"कास्टिंग काउच सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, हर जगह है"
शमा ने कहा कि काम के बदले सेक्स मांगना हद दर्जे की निम्नता है। इनमें से कुछ मेकर्स इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं।
उन्होंने ऐसे लोगों पर कहा, "आप असुरक्षा की भावना से घिरे हुए इंसान है जिसे थोड़ा भी भरोसा नहीं है कि वह साफ-सुथरे तरीके से किसी महिला का दिल जीत सकते हैं।"
शमा ने यह भी कहा कि कास्टिंग काउच सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है, यह हर जगह फैला हुआ है।
करियर और लोकप्रियता
फिल्मों और टीवी के बाद अब सोशल मीडिया पर छाई हैं शमा
शमा ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन यहां वह ज्यादा सफल नहीं हो सकीं। इसके बाद उन्होंने टीवी में कदम रखा। टीवी ने उन्हें नई पहचान दिलाई।
वह 2003 के शो 'ये मेरी लाइफ' से लोकप्रिय हुईं। इसके बाद उन्होंने कुछ टीवी शो होस्ट किए। वह सब टीवी के चर्चित शो 'बालवीर' में भी नजर आई थीं।
शमा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।
अन्य अभिनेत्रियां
ये अभिनेत्रियां भी कर चुकी हैं कास्टिंग काउच की शिकायत
शबा के अलावा कई अभिनेत्रियां बता चुकी हैं कि बीते दौर में वह कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं।
कुछ समय पहले मल्लिका शेरावत ने कहा था कि कई ए-लिस्टर अभिनेताओं ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्होंने उनसे साथ समझौता करने से मना कर दिया था।
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी बता चुकी हैं कि करियर की शुरुआत में एक प्रोड्यूसर ने उन पर काम के बदले उनके साथ सोने का दबाव बनाया था।