
रुबीना दिलैक बनीं जुड़वां बेटियों की मां, उनकी ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
क्या है खबर?
टीवी की जानी अभिनेत्रियों में शुमार रुबीना दिलैक पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। उनके प्रशंसकों को खासतौर से उनके घर में आने वाली इस खुशी का बेसब्री से इंतजार था। अब खबर है कि रुबीना मां बन गई हैं।
उन्होंने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। हालांकि, खुद अभी तक न तो अभिनेत्री ने इस खबर की पुष्टि की है और ना ही उनके पति अभिनव शुक्ला ने पिता बनने का ऐलान किया है।
पोस्ट
अभिनेत्री की ट्रेनर के पोस्ट से हुआ खुलासा
शादी के 5 साल बाद रुबीना और अभिनव के घर किलकारियां गूंजी हैं। उनकी ट्रेनर ज्योति पाटिल ने यह खुलासा किया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया।
उनके उसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रुबीना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, 'बधाई हो।' इससे पहले जो ज्योति ने एक और पोस्ट साझा किया था, जिसे एडिट किया गया।
ऐलान
रुबीना ने सितंबर में दी थी मां बनने की जानकारी
बिग बॉस तक ने भी रुबीना-अभिनव के माता-पिता बनने की पुष्टि कर दी है। इसने लिखा, 'बिग बॉस 14 की विजेता रूबीना ने प्यारी जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। हालांकि, जोड़े ने अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। फिलहाल हमें इसी का इंतजार है। रूबीना और अभिनव को बधाई।'
रुबीना ने इस साल सितंबर में बेबी बंप दिखाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
जानकारी
2018 में हुई थी रुबीना-अभिनव की शादी
रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात टीवी शो 'छोटी बहू' के दौरान हुई थी, जिसमें अभिनेता ने कैमियो किया था। जून, 2018 में दोनों शिमला में शादी के बंधन में बंधे थे। रुबीना के साथ अभिनव ने भी 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया था।