Page Loader
मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव के साथ फोटो साझा कर दी खुशखबरी
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बनने वाले हैं माता-पिता (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rubinadilaik)

मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक, पति अभिनव के साथ फोटो साझा कर दी खुशखबरी

लेखन मेघा
Sep 16, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक बीते कुछ दिनों से मां बनने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। अभिनेत्री का कई बार बेबी बंप भी नजर आया, लेकिन उन्होंने इस बारे में बात नहीं की थी। अब सब अफवाहों पर पूर्णविराम लगाते हुए रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ तस्वीरें साझा कर माता-पिता बनने की पुष्टि कर दी है। इसके बाद से ही प्रशंसक और इंडस्ट्री से जुड़े सितारे कपल को बधाई दे रहे हैं।

विस्तार

तस्वीरों के साथ लिखा प्यारा सा नोट

रुबीना और अभिनव इस वक्त अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। अब रुबीना ने अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें साझा कर सभी को यह खुशखबरी दी है। अभिनेत्री ने लिखा, 'जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तभी हमने वादा किया था कि हम एक साथ दुनिया घूमेंगे। हमने शादी की और अब जल्द ही एक परिवार के तौर पर ये सब साथ में करेंगे। जल्द ही हमारा छोटा ट्रैवलर हमारे साथ में घूमेगा।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें अभिनेत्री का पोस्ट

विस्तार

ऐसे शुरू हुई थी मां बनने की अफवाह

कुछ महीनों पहले रुबीना को डॉक्टर के क्लिनिक से बाहर आते हुए देखा गया था, जिसके बाद से ही अभिनेत्री के मां बनने की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। हाल ही में अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर भी उनका बेबी बंप नजर आया था, जिसे वह छुपाने की कोशिश कर रही थीं। अब आखिरकार कपल ने माता-पिता बनने की पुष्टि कर दी है, जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

विस्तार

2018 में की थी रुबीना और अभिनव ने शादी

रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात टीवी शो 'छोटी बहू' के दौरान हुई थी, जिसमें अभिनेता ने कैमियो किया था। इसके बाद दोनों अपने दोस्त के घर गणपति उत्सव के दौरान मिले और फिर उनकी दोस्ती बढ़ती चली गई। जून, 2018 में दोनों शिमला में शादी के बंधन में बंध गए और अब 5 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजने वाली है। दोनों ने 'बिग बॉस' के सीजन 14 में भी हिस्सा लिया था, जिसमें रुबीना विजेता बनी थीं।

टीवी शो

इन सीरियल का हिस्सा रहे हैं रुबीना और अभिनव

रुबीना ने छोटे पर्दे पर अपने सफर की शुरुआत 2008 में 'छोटी बहू' से की थी। इसके बाद वह 'जीनी और जूजू' और 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' जैसे बेहतरीन सीरियल का हिस्सा बनीं। पिछले साल अभिनेत्री ने फिल्म 'अर्ध' के साथ बॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत की थी, जिसमें वह राजपाल यादव के साथ नजर आई थीं। अभिनव पहली बार टीवी शो 'जर्नी नंबर 10' में दिखे थे। वह 2017 में आई फिल्म 'अक्सर 2' का भी हिस्सा रहे हैं।