प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा ने 5 स्टार होटल में खाना किया ऑर्डर, निकले कीड़े
अगर आप फाइव स्टार होटल में ठहरते हैं तो कम से कम आप बेसिक चीजों: साफ कमरा, सेफ्टी, बढ़िया खाना और एक ढंग के स्टॉफ की उम्मीद तो कर ही सकते हैं। लेकिन प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा को अहमदाबाद के एक फाइव स्टार होटल में साफ खाना नहीं मिला। दरअसल, उन्हें होटल में जो खाना सर्व किया गया उसमें कीड़े थे। मीरा ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।
मीरा ने स्टॉफ पर 'अन्ट्रेन्ड' होने का आरोप लगाया
शुक्रवार को, मीरा ने अपने खाने का एक वीडियो ट्वीट किया। इस खाने में कीड़े दिखाई दे रहे हैं। इसको शेयर कर मीरा ने लिखा, 'हम यहां रुकने के लिए बड़ी राशि का भुगतान कर रहे हैं और ये लोग हमें खाने में कीड़े दे रहे हैं।' मीरा ने ट्वीट में स्टॉफ पर 'अन्ट्रेन्ड' होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि आप भाग्यशाली होंगे अगर आपको सही ऑर्डर दे दिया जाए। मीरा, अहमदाबाद के डबल ट्री में रुकी थीं।
होटल में चेक-इन के बाद से मैं हुई बीमार- मीरा
मीरा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, 'मैं यहां पिछले एक हफ्ते से रह रही हूं और जब से मैंने इस होटल में चेक-इन किया है तब से मैं बीमार हो गई हूं। अब मुझे इसका कारण पता चल गया है। पहली बार मैंने अपने खाने में कीड़े देखे हैं।' एक और ट्वीट में मीरा ने लिखा, 'मझे आश्चर्य होता है कि ये लोग इतने पैसे क्यों लेते हैं जब वह बेसिक चीजें उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं।'
देखें मीरा द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो
FSSAI ने शुरू की मामले की जांच
अपने इस ट्वीट में मीरा ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को भी टैग किया। वहीं, FSSAI कहना है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।
FSSAI का ट्वीट
एक यूजर ने अपना अनुभव भी किया साझा
शुक्रवार को मीरा के ट्वीट के बाद कई लोगों ने हिल्टन होटल में खाने में हुई असुविधा को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं। एक यूज़र जो जयपुर के हिल्टन में रुका था उसने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चाय की केतली में कीड़े नजर आ रहे हैं। उसने वहां के मैनेजमेंट की कॉपी भी शेयर की है जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। यूजर ने यह ट्वीट मीरा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया।
मीरा ने हिल्टन होटल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की
दो केलों को लिए होटल ने राहुल को दिया था 442.50 रुपये का बिल
राहुल बोस के चंडीगढ़ के जे डब्ल्यू मैरियॉट (JW Marriott) वाली घटना के बाद यह मामला सामने आया है। राहुल ने ट्वीट कर बताया था कि होटल ने दो केलों के लिए 442.50 रुपये चार्ज किए थे। इसमें 67.50 रुपये जीएसटी चार्ज लगाया था। हालांकि बाद में एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ द्वारा सीजीएसटी की धारा 11 के उल्लंघन के लिए होटल को जिम्मेदार ठहराया गया और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।
'सेक्शन 375' में आएंगी मीरा नजर
बता दें कि मीरा ने बॉलीवुड में फिल्म 'गैंग ऑफ गोस्ट्स' से डेब्यू किया था। उनकी आने वाली फिल्म 'सेक्शन 375' है। इसमें मीरा के साथ रिचा चड्ढा और अक्षय खन्ना भी होंगे। मालूम हो मीरा, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं।