फेसबुक फ्रेंड को शादी से इंकार करने पर अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर हमला, अस्पताल में भर्ती
टीवी शो 'उड़ान' में नजर आ चुकी अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर हाल ही में चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक तरफा प्यार का मामला है। मालवी पर यह हमला उनके फेसबुक फ्रेंड और खुद को निर्माता बताने वाले योगेश महिपाल सिंह नाम के एक शख्स ने किया है।
इस तरह हुई थी मालवी और आरोपी की पहचान
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मालवी और महिपाल सिंह की दोस्ती 2019 में फेसबुक पर हुई थी। वह अपने घर के सिलसिले में उनसे मिली भी थी। इसके बाद मालवी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि वह उन पर जबरदस्ती उसके साथ रिश्ते में आने और शादी करने का दबाव बना रहा है। जबकि अभिनेत्री ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार की रात को जब अभिनेत्री अपने घर से निकली तो आरोपी अपनी ऑडी कार में बाहर ही खड़ा हुआ था। उसने मालवी से बात करने के लिए उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अभिनेत्री ने इसका विरोध किया। इसके बाद उस शख्स ने चाकू निकाला और एक बाद एक मालवी पर तीन वार कर डाले। हमले के बाद वह तुरंत अपनी ऑडी कार में बैठकर वहां से फरार हो गया।
आरोपी की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस
मालवी ने पुलिस को दिए अपने बयान में यह भी बताया है कि वह 25 अक्टूबर को ही दुबई से एक शूट पूरा करके लौटी हैं। अब मालवी के बयानों और CCTV फुटेज में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला कर जांच शुरु कर दी। फिलहाल आरोपी फरार है और मुंबई पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री खतरे से बहर हैं।
जानिए कौन है मालवी मल्होत्रा
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली मालवी छोटे पर्दे के अलावा कई फिल्मों का भी हिस्सा बन चुकी हैं। टीवी सीरियल 'उड़ान' से लोकप्रियता हासिल करने वाली मालवी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें तेलुगु फिल्म 'कुमारी 21 एफ' और तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी' में देखा जा चुका है। जबकि बॉलीवुड में उन्हें 'होटल मिलन' में देखा गया था। इसके अलावा वह म्यूजिक वीडियो 'तू मिला' में भी नजर आ चुकी हैं।