शूटिंग के दौरान माही गिल पर गुंडों ने किया हमला, कार में छिपकर बचाई जान
अभिनेत्री माही गिल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जान बचाने के लिए माही अपनी कार में छुप गईं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला मुंबई के पास ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में एक शिपयार्ड में हुआ, जब अभिनेत्री अपनी पूरी टीम के साथ एक वेब सीरीज़़ की शूटिंग कर रही थीं। घटना के वक्त माही के साथ तिग्मांशु धूलिया, टीवी अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया भी मौजू्द थे। ठाणे पुलिस में ये मामला दर्ज करा दिया गया है।
सोशल मीडिया पर तिग्मांशु ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर तिग्मांशु ने एक वीडियो शेयर कर दी। इस वीडियो में शो के प्रोड्यूसर साकेत सावने और माही गिल ने आरोप लगाया कि उन्हें नशे में धुत कुछ गुंडों द्वारा पीटा गया। वीडियो में कहा गया है कि वे सुबह सात बजे से एक फैक्ट्री में शूटिंग कर रहे थे। शाम लगभग साढ़े चार बजे कुछ लोग लोहे की रॉड के साथ आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
गुंडों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की- सावणे
सावणे वीडियो में बता रहे हैं, "उन गुंडों ने हमारे आर्टिस्ट, टेक्निशियन और क्रू पर हमला किया।" सावणे ने आरोप लगाया कि उन गुंडों ने धमकी दी थी कि उऩकी पर्मीशन के बिना वे वहां पर शूट नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में उनके निर्देशक का कंधा डिस्लोकेट हो गया। सावणे के मुताबिक, उन गुंडों ने सेट पर मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की भी कोशिश की।
गुंडों के साथ मिली हुई है पुलिस- माही
वहीं, माही ने वीडियो में बताया कि जब गुंडे उन पर हमला करने आए तो उन्होंने अपनी कार की तरफ दौड़ कर खुद को बचाया। माही ने यह भी बताया कि उन्होंने देखा कि गुंडे उनकी टीम के साथ मारपीट कर रहे थे। माही ने वीडियो में यह भी बताया कि वे पुलिस के पास इसलिए नहीं जा रहे क्योंकि पुलिस खुद कह रही थी कि वह उन लोगों के साथ मारपीट करें।
पुलिस ने मदद किये बिना की पैसों की मांग
सावणे ने वीडियो में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने घटना के दौरान उनकी मदद नहीं की। घटना का जिक्र करते हुए सावणे ने बताया, वहां पर पुलिस पैट्रोलिंग करते हुए आई तो उन लोगों ने बताया कि उनके साथ कुछ गुंडे मारपीट कर रहे हैं। पुलिस नेे कंपाउड का दरवाजा बंद कर उनसे पैसों की मांग की। यहां तक कि पुलिस ने टीम को अपना सामान तक नहीं उठाने दिया।
तिग्मांशु धूलिया ने शेयर किया वीडियो
'फिक्सर' की शूटिंग कर रहीं थीं माही
बता दें कि माही और उनकी टीम एकता कपूर के अल्ट बालाजी के लिए 'फिक्सर' की शूटिंग कर रही थी। हमले में सिनेमेटोग्राफर संतोष थुंडियल को चोट भी आई है। कहा जा रहा है कि वारदात को महाराष्ट्र के ठाणे में उगाही करने वाले एक गिरोह ने अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।