Page Loader
अभिनेत्री माही गिल का बड़ा खुलासा, कहा- 'लिव इन में हूं, एक बेटी भी है'

अभिनेत्री माही गिल का बड़ा खुलासा, कहा- 'लिव इन में हूं, एक बेटी भी है'

Jul 03, 2019
03:32 pm

क्या है खबर?

फिल्मी स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करते हैं वह हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेेशनल लाइफ को अलग रखते हैं। लेकिन हाल ही में इन बातों को गलत साबित करते हुए अभिनेत्री माही गिल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। माही ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक ढाई साल की बेटी भी है। आइये जानते हैं माही ने क्या-क्या कहा।

खुलासा

मैं शादीशुदा नहीं, लेकिन मेरा बॉयफ्रेंड है- माही

दरअसल, माही डेक्कन क्रॉनिकल के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के बारे में बात कर रही थीं। इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, "मैं शादीशुदा नहीं हूं, लेकिन मेरा एक बॉयफ्रेंड है।" इस दौरान माही ने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम वरोनिका है। माही ने बताया कि उनकी बेटी अगस्त में तीन साल की हो जाएगी।

बयान

माही की आंटी करती हैं बेटी की देखभाल

हालांकि, बेटी के बारे में उन्होंने यह नहीं बताया कि माही ने उसे अडॉप्ट किया है या उसको जन्म दिया है। माही ने यह भी बताया कि उनकी बेटी की देखभाल उनकी आंटी करती हैं जोकि मुंबई में रहती हैं।

बॉयफ्रेंड के बारे में माही

हम लिव इन में रहते हैं- माही

अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए माही ने बताया कि वह एक बिजनेसमैन हैं। माही ने कहा, "हम जल्द शादी करेंगे, हम पर अभी कोई दबाव नहीं है। हम दोनों के लिए फ्रीडम और स्पेस महत्तवपूर्ण है। हम दोनों एक-दूसरे को प्यार के साथ-साथ इज्जत भी करते हैं।" माही ने आगे कहा, "किसी भी रिश्ते में सम्मान जरूरी है। हां, हम लिव इन में रहते हैं। हम जल्द शादी करेंगे।"

वेब सीरीज़

'फिक्सर' में नजर आएंगी माही गिल

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो माही, 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के अलावा वेब सीरीज़ 'फिक्सर' की भी शूटिंग कर रही हैं। कुछ समय पहले शूटिंग के दौरान माही और 'फिक्सर' की पूरी स्टारकास्ट पर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया था। इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर तिग्मांशु धूलिया ने एक वीडियो शेयर कर दी। वीडियो में कहा गया था कि वो लोग शूटिंग कर रहे थे और कुछ लोग आए और मारपीट शुरू कर दी।

ट्विटर पोस्ट

तिग्मांशु धूलिया ने शेयर किया था वीडियो