LOADING...
कंगना रनौत पर क्यों भड़क गईं कुनिका सदानंद? बोलीं- जब देखो, तब बकवास करती है
कंगना रनौत पर क्यों गुस्साईं कुनिका सदानंद?

कंगना रनौत पर क्यों भड़क गईं कुनिका सदानंद? बोलीं- जब देखो, तब बकवास करती है

Jun 06, 2025
07:35 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो न सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी, बल्कि अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं। भले ही उन पर यह बड़बोलापन कई दफा भारी भी पड़ चुका है, लेकिन अभिनेत्री अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटतीं। अब हाल ही में जानी-मानी अभिनेत्री कुनिका सदानंद, कंगना पर भड़कती नजर आईं। उन्होंने कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं, जिससे कंगना के प्रशंसकों का खून जरूर खौल उठेगा।

दो टूक

कंगना के मुंह से कभी मीठी बात निकलती है क्या?

मेरी सहेली को दिए इंटरव्यू में कुनिका ने कहा, "उनका व्यवहार तो देखो। उनके मुंह से मीठी बात निकलती है क्या? जब देखो बकवास। वो हमेशा कितनी नकारात्मक रहती हैं। जिस थाली में खाती है, उसी थाली में छेद करती हैं। इस इंडस्ट्री ने उन्हें हीरोइन बनाया है। तुम बाहरी थीं, फिर भी तुम्हें मौका मिला ना? क्या शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान बाहरी नहीं थे? माफ करना, लेकिन जब भी कंगना मुंह खोलती हैं, गंदा बोलती हैं।"

वार

कंगना की हर फिल्म फ्लॉप होती है- कुनिका

कुनिका बोली, "मुझे कंगना बिल्कुल पसंद नहीं, क्योंकि वह हमेशा लोगों के लिए बुरी बातें करती हैं।" कुनिका ने कंगना को अपनी फिल्मों का निर्देशन, निर्माण और उनमें अभिनय करने पर भी घेरा। उन्होंने कहा, "कंगना असुरक्षित हैं, इसलिए वह अपनी फिल्मों के निर्देशकों को हटा देती हैं। उन्हें निर्माता-निर्देशक, एक्टर सबकुछ क्यों बनना है? मुझे ताे ये भी नहीं मालूम कि उन्हें अपनी फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिल जाती है, जबकि उनकी हर फिल्म फ्लॉप होती है।"

बयान

कुनिका ने कंगना को बताया असुरक्षित

कुनिका यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, "आपको फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए पैसे मिल गए। फिर आपने एक निर्देशक को हायर किया, लेकिन बाद में उसे निकाल दिया, क्योंकि आप असुरक्षित हो रहे थे।" हालांकि, बातचीत के अंत में कुनिका ने कंगना की तारीफ भी की। वह बोलीं कि कंगना अभिनेत्री अच्छी हैं और वह चाहती हैं कि उनकी फिल्में हिट हों। कुनिका का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पिछली फिल्म

पिछली बार अपने निर्देशन में बनी 'इमरजेंसी' लेकर आई थीं कंगना

कंगना आखिरी बार फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखी थीं। इसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था और खूब तारीफें लूटी थीं। फिल्म में अनुपम खेर जैसे कलाकार भी थे। भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फेल हो गई हो, लेकिन कंगना ने अपनी एक्टिंग और निर्देशन से दर्शकों का दिल जीत लिया था। बात करें कुनिका की तो वह 'हम साथ-साथ हैं' 'बेटा', 'खिलाड़ी', 'सनम बेवफा' और 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं।