
अभिनेत्री हैली स्टेनफेल्ड ने क्वार्टरबैक जोश एलन से की सगाई, साझा की खूबसूरत तस्वीर
क्या है खबर?
हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैली स्टेनफेल्ड पिछले लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
अब वह एक बार फिर से चर्चा में आई गई हैं। दरअसल, हैली ने बीते 22 नवंबर को क्वार्टरबैक जोश एलन से सगाई की।
अब सगाई के 8 दिन बाद हैली और जोश ने प्रपोजल की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
तस्वीर
दोस्त दे रहे बधाई
सामने आई तस्वीर में जोश को घुटने पर बैठ हैली को शादी के लिए प्रपोज करते हुए देखा जा सकता है। इस जोड़े ने कैप्शन में सगाई की तारीख का खुलासा किया और लिखा, '11-22-24।'
हैली और जोश को सगाई के लिए उनके कई दोस्त लगातार बधाई दे रहे हैं।
टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने लिखा, 'बधाई, मैं प्यार करती हूं तुम दोनों से।' अभिनेता चैड माइकल मरे ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई हो, मेरे भाई।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
❤️💙❤️💙
— Buffalo Bills (@BuffaloBills) November 29, 2024
Congratulations to @JoshAllenQB and @HaileeSteinfeld on their engagement!! pic.twitter.com/Ss8HSW7B5y