Page Loader
मलयालम अभिनेत्री अरुंधति नायर की हालत गंभीर, परिवार में मांगी आर्थिक मदद
वेंटिलेटर पर अभिनेत्री अरुंधति नायर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@arundhathi.nair_)

मलयालम अभिनेत्री अरुंधति नायर की हालत गंभीर, परिवार में मांगी आर्थिक मदद

Mar 18, 2024
02:43 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अरुंधति नायर 14 मार्च को केरल के कोवलम में बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अरुंधति को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। अरुंधति की बहन अरथी नायर ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि उनके सिर पर चोटें आई हैं। इसके साथ उन्होंने प्रशंसकों से समर्थन मांगा है।

नोट

वह गंभीर रूप से घायल है- अरथी 

अरथी ने लिखा, 'हमें तमिलनाडु के अखबारों और टेलीविजन चैनलों में छपी खबरों पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत महसूस हुई। यह सच है कि मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। वह गंभीर रूप से घायल हैं और वेंटिलेटर पर रहते हुए अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं।' इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमें उसके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आपकी प्रार्थनाओं और समर्थन की आवश्यकता है।'

अंरुधति

दोस्त ने लगाई मदद की गुहार

अरुंधति की दोस्त गोपिका अनिल ने प्रशंसकों से परिवार की आर्थिक मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, 'मेरी दोस्त का पिछले दिन एक्सीडेंट हो गया था और उसकी हालत गंभीर है। वह वेंटिलेटर पर अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।हम अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह अपर्याप्त लगता है। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप यथासंभव योगदान दें ताकि यह उसके परिवार के लिए बहुत मददगार हो। बहुत बहुत धन्यवाद।'