LOADING...
इस मशहूर अभिनेत्री ने गुपचुप रचाई शादी, सामने आईं दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें

इस मशहूर अभिनेत्री ने गुपचुप रचाई शादी, सामने आईं दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें

Jun 25, 2019
09:20 pm

क्या है खबर?

साल 2018 में बी-टॉउन में कई शादियां देखने को मिलीं थीं। सोनम कपूर, नेहा धूपिया, दीपिका पादुकोण व प्रियंका चोपड़ा जैसी बड़ी अभिनेत्रियां सात फेरों के बंधन में बंध गईं। वहीं, जहां इस साल की शुरुआत में एमी जैक्शन ने सगाई कर ली तो उनके 'एक था दीवाना' के को-स्टार प्रतीक बब्बर ने शादी कर ली। इसी कड़ी में बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री ने प्राइवेट सेरेमनी में गुपचुप शादी कर ली है।

शादी

लाल जोड़े में खूबसूरत दिख रहीं आरती

ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि आरती छाबड़िया हैं। आरती ने विशारद से शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लाल जोड़े मेंं नई नवेली दुल्हन आरती काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। आरती ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा,कृप्या हमारे इस खास दिन पर हमें अपना आशीर्वाद दें। आरती की शादी में केवल खास दोस्तों को निमंत्रण भेजा गया था।

Advertisement

सगाई

मार्च में विशारद संग की थी सगाई

बता दें कि आरती ने इसी साल मार्च में विशारद के साथ सगाई की थी। शादी की तरह ही सगाई का कार्यक्रम भी बेहद प्राइवेट रखा गया था। आरती ने स्पॉटबॉय से बातचीत मेंअपनी सगाई को कन्फर्म किया था। आरती ने कहा था, 'मैंने और विशारद ने 11 मार्च को अपने घरवालों की मौजूदगी में मॉरिशस में सगाई कर ली। मुझे कोई सच्चा इंसान मिलेगा मैंने इसकी उम्मीद छोड़ दी थी।'

Advertisement

परिचय

ऑस्ट्रेलिया में जॉब करते हैं आरती के पति

बातचीत में आरती ने कहा था, "मेरे परिवार को लगता था कि मुझे सबसे अच्छा लड़का मिलेगा। मैं जब विशारद से मिली तो मुझे अहसास हुआ कि उसमें वह सब कुछ है जिसका मैं सपना देखा करती थी। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि लंबे इंतजार के बाद मेरी अरेंज मैरिज हो रही है।" बता दें कि आरती के पति विशारद ऑस्ट्रेलिया में टैक्स कंसल्टंट की जॉब करते हैं।

रियलिटी शो

'खतरों के खिलाड़ी 4' की रह चुकी हैं विजेता

आरती की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीता था। आरती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' से की थी। इसके अलावा वह 'लज्जा', 'शादी नंबर वन', 'पार्टनर', 'आवारा पागल दीवाना' और 'हे बेबी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा आरती ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। आरती, 'खतरों के खिलाड़ी 4' की विजेता भी रही चुकी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

पति संग शादी की रस्मों के दौरान आरती

Advertisement