रणबीर कपूर से पहले इन कलाकारों ने फिल्म के बजट के लिए कम की अपनी फीस
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। पहले यह अगस्त में ही रिलीज होने वाली थी। रिलीज में देरी के कारण फिल्म की लागत काफी बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की कल्पना को पर्दे पर उतारने और पोस्ट प्रोडक्शन के साथ न्याय करने के लिए रणबीर ने अपनी फीस घटा दी है। नजर डालते हैं उन अभिनेताओं पर जो फिल्म के बजट के कारण अपनी फीस कम कर चुके हैं।
सनी देओल- गदर 2
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' अगस्त में रिलीज हुई थी और सिनेमाघरों में छाई रही। एक बयान में निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया था कि फिल्म को पर्याप्त बजट नहीं मिला था। फिल्म के बजट को ध्यान में रखते हुए सनी ने अपनी फीस कम कर दी थी। अनिल ने कहा था, "हमने वास्तव में हर किसी की फीस को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बजट न बढ़े, इसलिए सनी ने भी काफी समझौता किया और कटौती की।"
शाहिद कपूर- जर्सी
शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' दिसंबर 2021 में रिलीज होने वाली थी। उन दिनों कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद शाहिद ने अपनी फीस के साथ समझौता किया था, ताकि फिल्म OTT की बजाए पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो सके। हाल ही में शाहिद ने खुलासा किया था कि उन्होंने कम बजट के कारण विशाल भारद्वाज की 'हैदर' मुफ्त में की थी।
अमिताभ बच्चन- झुंड
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' पिछले साल ZEE5 पर आई थी। फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमिताभ को फिल्म पसंद आई थी, लेकिन कम बजट के कारण निर्माता उन्हें साइन नहीं कर पा रहे थे।" ऐसे में अमिताभ ने अपनी फीस कम कर दी और कहा, "मुझ पर खर्च करने की बजाय फिल्म पर खर्च करिए।" सिर्फ अमिताभ ही नहीं, उनके पूरे स्टाफ ने अपनी फीस में कटौती की थी।
वरुण धवन- अक्टूबर
वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब निर्देशक शुजीत सरकार स्क्रिप्ट लेकर वरुण के पास पहुंचे तो उन्होंने यह साफ बता दिया था कि यह एक छोटे बजट की फिल्म होगी। हालांकि, वरुण इसकी कहानी से काफी प्रभावित हुए थे। उनका मानना है कि यह फिल्म जरूर बननी चाहिए। इसके लिए उन्होंने अपनी फीस आधी कर दी थी। यह फिल्म अप्रैल, 2018 में रिलीज हुई थी।
इरफान खान- पान सिंह तोमर
इरफान खान अपने किरदारों को लगन से निभाने के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अपनी फीस को लेकर भी सख्त थे। उनका मानना था कि अगर उन्हें चेहरा बनाकर फिल्म को बेचा जा रहा है, तो उन्हें भी उसका उचित मूल्य मिलना चाहिए। वह इस बात का भी ध्यान रखते थे कि पैसों की तंगी की वजह से कोई अच्छी फिल्म बनने से न रुके। इसके लिए उन्होंने 'पान सिंह तोमर' के लिए अपनी फीस आधी कर दी थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई कलाकार निर्माताओं की मदद के लिए अपनी पूरी फीस माफ कर चुके हैं। अक्षय कुमार ने 'OMG-2', रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र' के लिए अपनी फीस छोड़ दी थी। आमिर खान ने भी 'लाल सिंह चड्ढा' के निर्माताओं को अपनी फीस लौटा दी थी।