
अमिताभ बच्चन ही नहीं, कई फिल्मों में एक ही नाम का किरदार निभाते दिखे ये अभिनेता
क्या है खबर?
बॉलीवुड कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इन वर्षों में निर्माता-निर्देशकों ने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने हमें कई यादगार किरदार भी दिए हैं।
अभिनेताओं ने कुछ किरदारों में ऐसी छाप छोड़ी कि इसके बाद वे कई फिल्मों में उसी नाम का किरदार निभाते नजर आए।
इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में बता रहे हैं, जो कई फिल्मों में एक ही नाम का किरदार निभाते दिखे।
#1
अमिताभ बच्चन (विजय)
इस सूची में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का है।
साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' ना केवल अमिताभ के करियर के लिए संजीवनी साबित हुई थी, बल्कि इसे उन्हें 'विजय' नाम दिया था, जो सबके मुंह पर चढ़ गया था। इस फिल्म में वह पहली बार विजय बनकर नजर आए थे।
इसके बाद 'रोटी, कपड़ा और मकान', 'दीवार','हेराफेरी', 'डॉन', 'काला पत्थर', 'अग्नीपथ', 'शहंशाह', 'आखिरी रास्ता', 'शक्ति','शान','दोस्ताना' जैसी कई फिल्मों में विजय के रूप में ही दिखे।
#2
शाहरुख खान (राहुल)
शाहरुख खान को पर्दे पर 'राहुल' नाम से खूब प्रसिद्धि मिली। वह कभी राहुल बनकर दर्शकों को डराते नजर आए तो कभी लड़कियों में अपना दीवाना बनाते दिखे।
अभिनेता पहली बार यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'डर' में राहुल मेहरा के किरदार में नजर आए थे।
1993 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद वह 'जमाना दीवाना', 'यस बॉस','दिल तो पागल है','कुछ कुछ होता है','हर दिल जो प्यार करेगा', 'कभी खुशी कभी गम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' में राहुल के किरदार में दिखे।
#3
सलमान खान (प्रेम)
पर्दे पर प्रेम का किरदार सलमान खान का पर्याय बन गया था। अभिनेता को पहली बार प्रेम के किरदार में फिल्म 'मैंने प्यार किया' में देखा गया था।
सूरज बड़जात्या की इस फिल्म ने सलमान के करियर को नई ऊंचाइयां दी थी और नाम भी।
इसके बाद वह 'अंदाज अपना-अपना', 'हम आपके हैं कौन', 'बीवी नंबर वन', 'हम साथ-साथ हैं', 'जुड़वा', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कई हिट फिल्मों में प्रेम के किरदार को निभाते दिखे।
#4
ऋतिक रोशन (रोहित)
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का नाम भी इस सूची में शुमार है। पर्दे पर अभिनेता को दर्शकों ने रोहित के रूप में खूब प्यार दिया था।
फिल्म 'कहो ना प्यार है' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले ऋतिक को इस फिल्म ने रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। इस फिल्म में उन्होंने रोहित का किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्हें 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'कोई मिल गया' और 'कृष' में भी रोहित का किरदार निभाते देखा गया।