'द कपिल शर्मा शो': सुनील ग्राेवर से चंदन प्रभाकर तक, इन कलाकारों की नहीं हुई वापसी
'द कपिल शर्मा शो' आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। पिछले कई दिनों से शो में कृष्णा अभिषेक की वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अब कृष्णा ने बतौर सपना शो में एंट्री कर ली है। भले ही वह शो में लौट आए हों, लेकिन सुनील ग्रोवर से लेकर उपासना सिंह तक कई ऐसे कलाकार हैं, जो दोबारा इस शो में नहीं लौटे। एक नजर उन्हीं कलाकारों पर।
सुनील ग्रोवर
एक समय सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के शो की जान हुआ करते थे। उनके किरदार डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी को भला कौन भूल सकता है? हालांकि, फिर सुनील और कपिल के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं। दोनों के बीच की तल्खियां खुलकर सामने आईं। सुनील ने शो छोड़ दिया। दर्शक लंबे समय से शो में सुनील की वापसी की राह देख रहे हैं, लेकिन जब भी उनसे इस पर पूछा जाता है तो वह गोलमोल जवाब देते दिखते हैं।
उपासना सिंह
शो में बुआ जी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं और कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं उपासना सिंह को भी प्रशंसकों ने खूब प्यार दिया, लेकिन कुछ समय बाद वह शो से नदारद नजर आईं। ऐसी खबरें थीं कि कपिल शर्मा के साथ उपासना का झगड़ा हो गया है और इसी वजह से उन्होंने अचानक शो को अलविदा कहा है। हालांकि, उपासना ने इन खबरों का खंडन किया था। वह अब तक इस शो नहीं लौटी हैं।
अली असगर
अली असगर शो के सबसे पसंदीदा कॉमेडियंस में से एक थे। उन्होंने जितने भी किरदार निभाए, सबको दर्शकों से हरी झंडी मिली, लेकिन उनका 'दादी' का किरदार काफी पसंद किया गया था। जब अली ने यह शो छोड़ा तो उनके प्रशंसक शो के निर्माताओं से काफी नाराज हुए थे। उन्होंने कपिल और उनकी टीम के सदस्यों के साथ हुए रचनात्मक मतभेदों के कारण शो छोड़ा था। अली ने खुद कहा था कि वह अपने किरदार से कतई संतुष्ट नहीं थे।
सुगंधा मिश्रा
सुगंधा जब शो में थीं तो अपनी हरकतों से दर्शकों को खूब हंसाती थीं। सुनील के शो छोड़ने के बाद उन्होंने भी इसे टाटा कह दिया था। दरअसल, सुगंधा का मानना था कि सुनील के जाने के बाद से शो के फॉर्मेट में काफी कुछ बदल गया था। बात पहले जैसी नहीं रह गई थी, इसलिए उन्होंने शो से किनारा करना सही समझा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि शो में उन्हें दोबारा जाने का मौका फिर मिला ही नहीं।
चंदन प्रभाकर
चंदन प्रभाकर उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्हें कपिल के शो में खूब पसंद किया गया। उन्होंने अपने जोक्स से सबको खूब गुदगुदाया। कपिल के साथ उन्होंने कई साल काम किया, लेकिन फिर अचानक शो से कन्नी काट ली। जब पिछले साल चंदन से पूछा गया कि उन्होंने यह शो क्यों छोड़ा तो उनका जवाब था, " इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है। मैं बस ब्रेक लेना चाह रहा हूं।" अब तक उनका यह ब्रेक खत्म नहीं हुआ है।