
'दृश्यम 2' ने कमाए 200 करोड़; इन अभिनेताओं की सबसे ज्यादा फिल्में इस क्लब में शामिल
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम 2' रिलीज के 24 दिन बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।
'दृश्यम 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 209.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
बता दें कि 200 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाने वाली यह अजय देवगन की यह तीसरी फिल्म है।
आइए जानते हैं कि अब तक किन कलाकारों की कितनी फिल्मों ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है।
#1
सलमान खान की सबसे ज्यादा फिल्में
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सबसे ज्यादा फिल्मों ने 200 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है।
अभिनेता की छह फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' ने 339.16 करोड़ रुपये, 'बजरंगी भाईजान' ने 320.34 करोड़ रुपये, 'सुल्तान' ने 300.45 करोड़ रुपये, 'किक' ने 231.85 करोड़ रुपये, 'भारत' ने 211.07 करोड़ रुपये और 'प्रेम रतन धन पायो' ने 210.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
#2
दूसरे नंबर पर 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान
आमिर खान 200 करोड़ के क्लब में जगह बनाने वाले अभिनेताओं की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी चार फिल्मों ने यह आंकड़ा पार किया है।
बॉलीवुड हंगामा के डाटा के अनुसार, 'दंगल' ने 387.38 करोड़ रुपये, 'पीके' ने 340.8 करोड़ रुपये, 'धूम 3' ने 284.27 करोड़ रुपये और '3 इडियट्स' ने 202.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
बता दें, 'KGF: चैप्टर 2' और 'RRR' के बाद 'दंगल' तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
#3
200 करोड़ के क्लब में पहुंची अजय की तीन फिल्में
अजय, इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
'दृश्यम 2' के अलावा अजय की 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' और 'गोलमाल अगेन' ने 200 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है।
बॉलीवुड हंगाना के डाटा के मुताबिक, 2020 में आई 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर 279.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने 205.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
जानकारी
इन कलाकारों की फिल्में भी हैं 200 करोड़ की लिस्ट में शामिल
सलमान, आमिर और अजय के अलावा रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन की दो-दो फिल्मों ने 200 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है।
वर्कफ्रंट
सलमान, आमिर और अजय की आने वाली फिल्में
सलमान आने वाले दिनों में 'टाइगर 3', 'कभी ईद कभी दीवाली', 'बजरंजी भाईजान 2' और 'पठान' में अभिनय करते दिखाई देने वाले हैं।
वहीं आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया है।
यूं तो आमिर, गुलशन कुमार की बायोपिक पर काम करने वाले थे, लेकिन अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'मुगल' अनिश्चितकाल के लिए टल गई है।
वहीं, अजय जल्द ही 'भोला', 'मैदान' और 'रेड 2' में नजर आने वाले हैं।