इरफान खान समेत इन सितारों की फिल्मों ने निधन के बाद पर्दे पर दी दस्तक
दर्शक अपने पसंदीदा सितारों से काफी प्रभावित होते हैं। वे बेसब्री से उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं। ऐसे में प्रशंसक उनके दुख से भी जुड़ जाते हैं। खासकर, सेलिब्रिटी की मौत उनके प्रशंसकों के लिए निजी क्षति की तरह होती है। उन्हें एक बार और पर्दे पर देखने की टीस प्रशंसकों के मन में रह जाती है। आइए, नजर डालते हैं ऐसे कलाकारों पर जो अपनी मौत के बाद पर्दे पर नजर आए और प्रशंसकों को भावुक कर गए।
इरफान खान
इरफान खान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉरपियन्स' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अगस्त 2017 में लोकार्नो फिल्म समारोह में फिल्म का प्रीमियर हुआ था। अब यह फिल्म आखिरकार भारतीय दर्शकों के लिए रिलीज हो गई है। इरफान एक बार फिर से पर्दे पर अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। वह पर्दे पर आए तो दर्शक एक बार को भूल गए कि वह अब दुनिया में नहीं हैं। अप्रैल 2020 में इरफान का निधन हो गया था।
सतीश कौशिक
सतीश कौशिक हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे। सलमान खान की इस फिल्म में वह कॉमेडी करते दिखाई दिए। सतीश का 9 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। दुनिया से जाने के बाद जब वह पर्दे पर नजर आए तो उन्हें देखकर हर कोई भावुक हो गया। सतीश, कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' का भी हिस्सा हैं।
राजू श्रीवास्तव
पिछले साल राजू श्रीवास्तव लंबे समय तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद हार गए थे। इस दौरान हर कोई उनकी सलमाती की दुआ कर रहा था, लेकिन 21 सितंबर, 2022 को राजू अपने चाहने वालों को छोड़कर चले गए। पिछले साल वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'होस्टल डेज 3' में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे। मार्च में ZEE5 पर आई कुणाल खेमू की फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' में राजू आखिरी बार कॉमेडी करते नजर आए।
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था। उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' मार्च 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋषि एक रिटायर्ड बुजुर्ग के किरदार में नजर आए थे, जिसे खाना बनाने का शौक है। ऋषि इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर चुके थे। उनके बाद फिल्म को परेश रावल के साथ पूरा किया गया। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में एक ही दृश्य में कभी ऋषि नजर आते हैं, कभी परेश।
सुशांत सिंह राजपूत
2020 में ही इरफान खान और ऋषि कपूर के बाद सुशांत सिंह राजपूत भी अपने चाहने वालों को पीछे छोड़ गए थे। कम उम्र में उनके निधन से देशभर में शोक का माहौल था और उनके प्रशंसक उनके जाने को निजी क्षति की तरह महसूस कर रहे थे। सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' उनके निधन के करीब एक महीने बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही फिल्म ने OTT के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।