'KGF चैप्टर 2' के टीजर ने रचा इतिहास, पहली बार भारतीय प्रोमो को मिले इतने व्यूज
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता यश उर्फ रॉकी भाई के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'KGF चैप्टर 2' काफी समय से चर्चा में है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। जिसने अब सोशल मीडिया हंगामा मचाया हुआ है। अब इस टीजर ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
दरअसल, यूट्यूब पर इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।
मात
ऋतिक और टाइगर की 'वॉर' को दी मात
इस टीजर को यश के जन्मदिन से एक दिन पहले 7 जनवरी को रिलीज किया गया था। इसके जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था।
अब केवल तीन दिनों में ही 'KGF चैप्टर 2' के टीजर ने 13.2 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए है। इन्हीं आंकड़ों ने साथ इस टीजर ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' के ट्रेलर को पछाड़ दिया है। जिसने अब तक सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया था।
रचा इतिहास
टीजर ने रचा इतिहास
यश की फिल्म का यह टीजर अब भी यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, ऋतिक और टाइगर की वॉर को भी और पीछे छोड़ता जा रहा है। इस रिकॉर्ड को लेकर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
इसी उपलब्धि के साथ 'KGF चैप्टर 2' हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पहला भारतीय प्रोमो (ट्रेलर या टीजर) बन गया है।
जानकारी
2018 की फिल्म का सीक्वल है 'KGF चैप्टर 2'
बता दें कि यह 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'KGF चैप्टर 1' का सीक्वल है। इसे कन्नड़ भाषा में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिन्दी भाषाओं में डब हुई। यह 250 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म थी।
कास्ट
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
गौरतलब है कि प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का अभी अंतिम शेड्यूल शूट होना बाकी है। इसके लिए हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में एक बेहद शानदार और भव्य सेट भी तैयार किया गया है।
इस फिल्म में यश के अलावा दक्षिण भारतीय अदाकारा श्रीनिधि शेट्टी और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आने वाले हैं। दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।