फिल्मों में बड़े रोल कर चुका यह अभिनेता कर रहा गार्ड की नौकरी, जानें पूरी कहानी
फिल्म इंडस्ट्री में कोई रातों-रात हिट हो जाता है तो कोई कड़ी मेहनत कर हिट होने के बाद भी ज्यादा दिन तक लाइमलाइट में बना नहीं रह पाता। 'गुलाल', बेवखूफियां और 'पटियाला हाउस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके सावी सिद्धू की कहानी भी कुछ ऐसी है। सावी की कहानी को जानकर आपकी आंखों में आंसू भी आ सकते हैं। दरअसल, सावी अब बॉलीवुड की चकाचौंध से बहुत दूर हो चुके हैं और सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे हैं।
वीडियो में सवि बता रहे हैं
फिल्मी कनेक्शन ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सवि अपनी कहानी बता रहे हैं। शुरुआत में सवि बताते हैं, "अनुराग कश्यप मिले स्ट्रगल करते-करते मुझे 'पांच' में लिया, उनकी जो पहली फिल्म थी रिलीज़ नहीं हुई। उसके बाद उन्होंने मुझे 'ब्लैक फ्राइडे' में लिया।" सवि ने बताया कि ब्लैक फ्राइडे में कमिशनर सामरा का रोल उन्होंने ही किया था। अनुराग के साथ सवि ने 'गुलाल' भी की। सवि, 'पटियाला हाउस' में भी काम कर चुके हैं।
बचपन से था 'एक्टिंग का कीड़ा'
सवि कह रहे हैं, उन्होंने अपनी स्कूलिंग लखनऊ से पूरी की। उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आ गए। कॉलेज के दिनों में उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। उन्होंने बताया कि 'एक्टिंग का कीड़ा' उनमे में बचपन से ही था।
'काम की कभी नहीं हुई प्रॉब्लम'
बॉलीवुड में चीजें सही न हो पाने का कारण बताते हुए सवि कह रहे हैं कि उन्हें काम की कभी प्रॉब्लम नहीं हुई। उन्होंने कहा, "मुझे खुद ही छोड़ना पड़ा कि मैं नहीं कर पा रहा हूं। लोगों को काम नहीं मिलता और मेेरे पास इतना काम है कि मैं कर नहीं पा रहा।" आगे सवि ने बताया कि उनकी हेल्थ प्रॉब्लम बढ़ रही हैं। उनकी फाइनेंसियल और हेल्थ प्रॉब्लम भी बढ़ गई तो काम खत्म हो गया।
हाउसिंग सोसायटी में करते हैं गार्ड का काम
अपने मुश्किल भरे दिनों के बारे में बात करते हुए सवि कह रहे हैं, "सबसे टफ फेस वो था जब मेरी पत्नी की मृत्यु हुई। उसके बाद मेरे पिता और माता जी भी मेरा साथ छोड़कर चले गए।" उसके बाद उनके सास-ससुर भी दुनिया को अलविदा कह गए और वह एकदम अकेले हो गए। इसके बाद वह एक हाउसिंग सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने लग गए।
'बस के पैेसे नहीं हैं'
सवि बता रहे हैं कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स को मिलने के लिए उनके पास बस के पैसे नहीं हैं। जा के फिल्म देखना तो उनके लिए सपना है। उन्होंने बताया कि उनकी फाइनेंसियल स्थिति बिलकुल ठीक नहीं है।