
कंगना की 'इमरजेंसी' में सतीश कौशिक निभाएंगे बाबू जगजीवन राम का किरदार
क्या है खबर?
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' काफी समय से चर्चा में है। फिल्म अपनी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में है।
जैसे-जैसे कंगना फिल्म के सितारों और उनके किरदारों की घोषणा कर रही हैं, फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
नई खबर के अनुसार फिल्म में सतीश कौशिक की एंट्री हुई है। वह इस फिल्म में बाबू जगजीवन राम का किरदार निभाएंगे।
सतीश ने ट्विटर पर अपना लुक भी शेयर किया है।
बयान
कंगना और सतीश ने सोशल मीडिया पर की घोषणा
फिल्म में सतीश की कास्टिंग की घोषणा करते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आखिर में प्रस्तुत हैं, टैलेंट के पावरहाउस सतीश कौशिक। वह जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें बाबूजी कहा जाता है। उन्हें भारतीय राजनीति में श्रद्धापूर्वक देखा जाता है।'
वहीं अपना लुक शेयर करते हुए सतीश ने ट्विटर पर लिखा, 'बाबूजी कहलाने वाले जगजीवन राम, दयालु और सामाजिक समानता के प्रणेता राजनेता का किरदार निभाने का सम्मान प्राप्त हुआ है।'
ट्विटर पोस्ट
सतीश कौशिक ने जताई खुशी
Honoured to essay the role of #JagjivanRam also known as Babuji, the most compassionate and the crusader of social justice in #KanganaRanaut directorial #Emergency @ManikarnikaFP @nishantpitti @AnupamPKher @shreyastalpade1 #MahimaChaudhry @milindrunning @MrSheetalsharma pic.twitter.com/iI1h6WqoVg
— satish kaushik (@satishkaushik2) September 28, 2022
परिचय
कौन थे बाबू जगजीवन राम?
बाबू जगजीवन राम बिहार में पले-बढ़े देश के दलित नेता थे। उन्होंने सामाजिक समानता के लिए मुखर होकर लड़ाई लड़ी।
वह 1946 में पंडित नेहरू की अंतरिम सरकार में सबसे युवा मंत्री थे।
1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान वह भारत के रक्षा मंत्री थे। इस युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।
1977 में वह कांग्रेस से बगावत कर जनता पार्टी में शामिल हो गए। जनता पार्टी सरकार में भारत के उप प्रधानमंत्री (1977-79) का पदभार संभाला था।
स्टारकास्ट
फिल्म में हो चुकी है इन कलाकारों की एंट्री
कंगना की इस बहुचर्चित फिल्म में अब तक कई कलाकारों की एंट्री हो चुकी है। अपनी स्टारकास्ट की वजह से फिल्म चर्चा में है।
फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी
अनुपम खेर फिल्म में जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखेंगे।
फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार श्रेयस तलपड़े निभा रहे हैं।
महिमा चौधरी फिल्म में इंदिरा की करीबी रहीं लेखिका पुपुल जयकर का किरदार निभाएंगी।
फिल्म में मिलिंद सोमन भी नजर आएंगे।
फिल्म
1975 के आपातकाल पर आधारित है फिल्म
'इमरजेंसी' 1975 में देश में लगे आपातकाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में आपातकाल में इंदिरा गांधी की भूमिका और उनके द्वारा लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा।
25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। इस दौरान नागरिकों के सभी अधिकार निलंबित हो गए थे, प्रेस पर सरकार की निगरानी थी और कई अफसरों, लेखकों और राजनीतिज्ञों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'इमरजेंसी' में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाएंगे। इससे पहले वह पर्दे पर मनमोहन सिंह का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने 2019 की फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था।