फिल्म 'खूबसूरत' के एक्टर रंजीत चौधरी का 65 साल की उम्र में निधन
बॉलीवुड में 'खट्टा मीठा', 'खूबसूरत' और 'बातों बातों' में जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे दिग्गज अभिनेता रंजीत चौधरी का निधन हो गया है। वह 65 वर्ष के थे। उन्होंने 15 अप्रैल को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। रंजीत के निधन की जानकारी उनकी बहन रैल पद्मसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इसमें रंजीत की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है।
रंजीत की बहन ने दी इस बात की जानकारी
रैल अपनी भाई के निधन की खबर देते हुए इस तस्वीर पर लिखा, 'रंजीत चौधरी छोटू 19.9.1955 - 15.4.2020 एक, लेखक हम हमेशा तुम्हें याद करेंगे।' इसके साथ कैप्शन में यह बताया कि गुरुवार को रंजीत का अंतिम संस्कार किया गया है। लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद 5 मई को उनके लिए एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें रंजीत चौधरी से जुड़ी कुछ खूबसूरत यादों को एक फिर से ताजा किया जाएगा।
रैल ने शेयर की रंजीत की तस्वीर
बॉलीवुड में भी शोक की लहर
रंजीत के निधन से अब पूरे बॉलीवुड में एक शोक की लहर छा गई है। अब दीपा मेहता, राहुल ढोलकिया, पूरना जगन्नाथन और असीम छाबड़ा जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
फिल्मी परिवार से जुड़े थे रंजीत
रंजीत का रुझान हमेशा से ही अभिनय की ओर था। इसका कारण था कि वह एक फिल्मी परिवार से जुड़े हुए थे। उनके पिता पर्ल पद्मसी एक मशहूर थिएटर पर्सनैलिटी हुआ करते थे। जबकि उनकी बहन रैल और पिता ने मिलकर कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया। वहीं अगर रंजीत चौधरी की बात करें तो वह अपने करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है।
जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने लगा था रंजीत का जिक्र
गौरतलब है कि वर्ष 1980 में रंजीत ने अमेरिका का रुख कर लिया था। वहां वह कई शोज का हिस्सा बने। रिपोर्ट्स है कि वह स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसी हस्तियों के साथ भी काम कर चुके हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रंजीत द्वारा दीपा मेहता की फिल्म 'सैम एंड मैं' का स्क्रीनप्ले लिखा गया था। इसके लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में खासतौर पर रंजीत का जिक्र हुआ था।
इस फिल्म से रंजीत ने शुरु किया था अभिनय करियर
रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1978 में आई फिल्म 'खट्टा मीठा' से बॉलीवुड में अपना अभिनय करियर शुरु किया था। इसके बाद वह 1979 में 'बातों बातों में' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बने।