प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय का समन, गोल्ड स्कीम के जरिए ठगी का मामला
तमिलनाडु के चर्चित प्रणव ज्वेलर्स धोखाधड़ी मामले में अभिनेता प्रकाश राज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर थे। ताजा जानकारी के मुताबिक अब ED ने पूछताछ के लिए अभिनेता को समन भेजा है। प्रणव ज्वेलर्स पर गोल्ड स्कीम के नाम पर करोड़ों की ठगी आ आरोप है। ED की त्रिची की आर्थिक अपराध शाखा ने प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। प्रकाश इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर हैं।
गोल्ड स्कीम के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला
प्रणव ज्वेलर्स त्रिची की ज्वैलरी चेन है। चेन्नई, पुडुचेरी, मदुरई समेत कई शहरों में इसकी शाखाएं हैं। आरोप है कि कंपनी ने मोटा रिटर्न देने का वादा करके लोगों से एक गोल्ड स्कीम में करोड़ों रुपये का निवेश करवाया। लोगों ने इसमें 1 लाख रुपये से लेकर करोड़ों रुपये निवेश किए थे, लेकिन बाद में ठगी का शिकार हो गए। NDTV की खबर के अनुसार, बाद में कंपनी अपने वादे से मुकर गई और इसकी शाखाएं रातों-रात बंद हो गईं।
धोखेबाज कंपनी का प्रचार कर रहे थे प्रकाश
प्रकाश प्रणव ज्वेलर्स के ब्रैंड एंबेसडर रहे हैं। हालांकि, धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद उन्होंने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। शुरु से ही आशंका थी कि मामले में उनसे पूछताछ हो सकती है। 22 नवंबर को ED ने प्रणव ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापा मारा था। ED ने करीब 23 लाख रुपये के संदिग्ध लेनदेन के कागज और करीब 11 किलो सोना बरामद किया है।
चंद्रयान-3 पर ट्वीट से विवादों में घिरे थे प्रकाश
इससे पहले अगस्त में प्रकाश चंद्रयान-3 पर आपत्तिजनक ट्वीट करके विवादों में घिर गए थे। प्रकाश ने ट्विटर पर चंद्रयान से संबंधित एक आपत्तिजनक कार्टून साझा किया था, जिसके बाद उन पर न सिर्फ लोगों का गुस्सा फूटा था, बल्कि उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके बाद मिशन की सफलता पर ISRO को बधाई देने पर भी लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी और ISRO से माफी मांगने की मांग की थी।
कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुके हैं प्रकाश
प्रकाश लोकप्रिय फिल्म अभिनेता हैं। वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह अपने शानदार प्रदर्शन के लिए 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। इसके अलावा वह 8 नंदी पुरस्कार, 8 तमिलनाडु स्टेट फिल्म पुरस्कार, 5 फिल्मफेयर पुरस्कार (साउथ) समेत कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा प्रकाश अपनी राजनीतिक विचारधारा और राजनीतिक बयानों के कारण भी चर्चा में रहते हैं।